
पवन सिंह का 7 साल पुराना गाना
Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के किंग पवन सिंह को यूं ही पावर स्टार नहीं कहा जाता है. उनके एक-एक गाने पर 400-500 मिलियन व्यूज आसानी से आ जाते हैं. पावर स्टार के गानों को फैन्स एक दिन में 50-50 बार सुनते हैं. फिल्म हो या गाने पवन सिंह का जलवा हर जगह देखने को मिलता है. हाल ही में पवन सिंह राइज एंड फॉल शो पर भी नजर आए, जहां लोग उन्हें रियलिटी शो में देख खुशी से झूम उठे. लेकिन आज हम आपको पवन सिंह के एक ऐसे गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे यूट्यूब पर 650 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस गाने का नाम उनके सबसे ज्यादा सुने और देखे जाने वाले गानों की लिस्ट में भी शामिल हैं.
पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही धूम मचाने शुरू कर देते हैं. एक गाना लोगों के जहन से उतरता नहीं है कि वह अपना नया गाना रिलीज कर देते हैं. अब तो भोजपुरी सिनेमा के साथ पावर स्टार का जलवा बॉलीवुड में भी देखने को मिलने लगा है. वहीं पवन सिंह एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ कमाल के सिंगर भी हैं. उनके एक-एक स्टेज शो पर लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.
7 साल पहले रिलीज हुआ था पवन सिंह का ये गाना
पवन सिंह के जिस गाने की हम बात करने जा रहे हैं, वह 7 साल पहले रिलीज हुआ था. इस गाने को देखने के बाद लोग सुपरस्टार के दीवाने हो गए थे. पावर स्टार के साथ इस गाने में आम्रपाली दुबे नजर आईं थीं. आम्रपाली दुबे को भोजपुरी फिल्मों की मल्लिका कहा जाता है. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री और मदमस्त डांस मूव्स ने लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया था. ये गाना था ‘राते दिया बुताके क्या क्या किया’. यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘सत्या’ का है.
गाने को यूट्यूब पर मिले 648 मिलियन व्यूज
फिल्म ‘सत्या’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. पवन सिंह और आम्रपाली के इस गाने को अब तक 650 मिलियन बार देखा जा चुका है. यानी करीब 65 करोड़ बार. इस गाने को खुद पवन सिंह ने गाना था. वहीं फीमेल आवाज इंदू सोनाली की थी. इस गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे थे. म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा थे और डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह थे. इस गाने के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा कि वह इसे दिन में 50 बार सुनता है. भले ही इस गाने को 7 साल का लंबा वक्त गुजर चुका है, लेकिन लोग आज भी यूट्यूब पर जा-जाकर इसे सर्च करते हैं और बार-बार सुनते भी हैं.