
सांकेतिक तस्वीर
केरल के तिरुवनन्तपुरम में एक चोर स्कूल में चोरी करने घुसा और स्कूल परिसर में ही पड़कर सो गया. इसके बाद सुबह में उसे पकड़ लिया गया. ये मामला आट्टिंगल से सामने आया है, जहां सीएसआई इंग्लिश मीडियम स्कूल में चोरी करने के बाद चोर स्कूल में ही सो गया. फिर जब अगली सुबह स्टाफ ने स्कूल में आकर देखा तो पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
चोर की पहचान 23 साल के विनीश के रूप में हुई है, जो आट्टिंगल का रहने वाला है. शुक्रवार रात विनीश चोरी करने स्कूल में घुसा. उसने कई कमरों के ताले तोड़कर तलाशी ली और कैश काउंटर खोला. यही नहीं यूपीएस और पैलिएटिव केयर कलेक्शन बॉक्स तोड़े और उनमें रखे पैसे चुरा लिए. चोरी के बाद विनीश गहरी नींद में वहीं पर सो गया.
सिक्योरिटी गार्ड ने स्कूल में देखा युवक
इसके बाद जब अगली सुबह सिक्योरिटी गार्ड स्कूल में पहुंचा तो उसे चोरी के निशान देखे. सिक्योरिटी गार्ड ने देखा कि कैश काउंटर टूटा हुआ था और लॉकर खुला हुआ था. इसके बाद गार्ड को चोरी का शक हुआ. इसके बाद वह आगे बढ़े तो हायर सेकेंडरी ब्लॉक में लड़कों के टॉयलेट के पास फर्श पर एक युवक को सोते हुए देखा. पास में पैसे, यूपीएस और हथियार पड़े थे.
पुलिस ने स्कूल से चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सुरक्षा गार्ड ने तुरंत पुलिस और स्कूल प्रशासन को उसके बारे में जानकारी दी और स्कूल में हुई घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने उसे उठाया तो पुलिस को देखकर विनेश ने भागने की कोशिश भी नहीं की. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया और फिर उसे जेल में डाल दिया गया.
पहले भी सामने आ चुके हैं इस तरह के मामले
इस तरह की कई खबर सामने आ चुकी हैं, जब चोरों के अजब-गजब कारनामे सामने आए हैं. एक बार चोर चोरी करने के बाद AC की हवा में उसकी आंख लग गई थी और वह वहीं पड़कर सो गया. फिर सुबह उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसी तरह एक चोर दुकान में चोरी करने के बाद सो गया था. इसके साथ ही एक बार चोरों ने एक घर में चोरी करने के साथ-साथ किचन में खाना बनाकर भी खाया था.