
पेड़ से लटककर बिताए 4 खौफनाक घंटेImage Credit source: Facebook/@FahadMk
मलेशिया से वायरल हुए एक वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वायरल क्लिप में एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए मौत से संघर्ष करता नजर आ रहा है. शख्स का दावा है कि उसे 4 घंटे तक एक ऊंचे पेड़ के तने से लटकना पड़ा, क्योंकि ठीक नीचे एक भूखा मलायन टाइगर शिकार की तलाश में घूम रहा था.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घने जंगल के बीच शख्स की बाइक गिरी हुई है, और बाघ के गुर्राने की आवाजें आ रही हैं. वहीं, शख्स खुद की जान बचाने के लिए एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ा हुआ है और खुद के तने से चिपकाए हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बाघ से खुद की जान बचानेच के लिए शख्स 4 घंटे तक पेड़ से लटका रहा. यह वीडियो देखकर नेटिजन्स की सांसें रुक गईं, और किसी बुरे सपने जैसा लग रहा है.
दिल दहला देने वाला यह वीडियो पहले TikTok पर शेयर हुआ, जहां इसे 40 लाख से अधिक बार देखा गया. इसके बाद Fahad Mk नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर शेयर होते ही इसने सनसनी फैला दी. यहां इसे 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है, और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली है. दरअसल, Fahad Mk एक कंटेंट क्रिएटर हैं. और नेटिजन्स का कहना है कि यह उनके द्वारा बनाया गया एक ड्रामैटिक कंटेंट हैं. क्योंकि, फहद ऐसे ही वीडियोज बनाने के लिए इंटरनेट पर मशहूर हैं. उनके ज्यादातर कंटेंट अर्बन लीजेंड्स (शहरी किंवदंतियों) और सुपरनैचुरल विषयों पर आधारित होते हैं.
इस खुलासे के बाद भी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है. जहां कुछ लोगों ने शख्स के हिम्मत की तारीफ की, तो वहीं कई यूजर्स ने इसे महज व्यूज बटोरने के लिए बनाया कहकर फहद की आलोचना कर रहे हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या कोई पेड़ पर चढ़ने का औजार लेकर हमेशा चलता है.