
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है.
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स जहां 82 हजार अंकों के लेवल को पार कर गया है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 25,200 अंकों के करीब पहुंच गई है. मेटल और फाइनेंस शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि विदेशी निवेशकों कीद बिकवाली पर देसी खरीदार यानी डॉमेस्टिक निवेशक भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिनकी वजह से शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है. सोमवार को विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 300 करोड़ रुपए से ज्यादा निकाले थे, लेकिन स्थानीय निवेशकों ने 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर खरीदे थे.
वहीं दूसरी ओर प्राइमरी मार्केट में साल के दो सबसे बड़े आईपीओ उतर चुके हैं. टाटा कैपिटल 6 अक्टूबर को लॉन्च हुआ तो एलजी इलेक्ट्रोनिक्स का आईपीओ आज यानी मंगलवार को लॉन्च हो गया है. ऐसे में बाजार में लिक्विडिटी की बरसात होने से कोई रोक नहीं सकता है. जिसका असर बाजार में साफ देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.
सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. आंकड़ों को देखें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 421.65 अंकों की तेजी के साथ 82,211.77 अंकों के साथ दिन के पीक पर दिखाई दिया. वैसे सेंसेक्स की शुरुआत थोड़ी सुस्ती के साथ शुरू हुई थी और 81,883.95 अंकों पर दिखाई दिया. उसके बाद रफ्तार पकड़ी. एक दिन पहले सेंसेक्स 81,790.12 अंकों पर ओपन हुआ था. वैसे सेंसेक्स में अक्टूबर के महीने में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल चुका है.
वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी तेजी के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखाई और देखते ही देखते 25,200 अंकों के करीब पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी करीब 120 अंकों की तेजी के साथ 25,196.95 अंकों के साथ दिन के पीक पर पहुंच गया. वैसे निफ्टी की शुरुआत 25,085 अंकों के साथ फ्लैट तरीके से हुई थी. कारोबारी सत्र के करीब आधे घंटे के बाद निफ्टी में अच्छा उछाल देखने को मिला. एक दिन पहले निफ्टी 25,077 अंकों पर बंद हुआ था. मौजूदा महीने में निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है.
किन शेयरों में आया उछाल
अगर बात शेयरों की बात करें तो फाइनेंस और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार बजाज फाइनेंस, इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. एचडीएफसी बैंक, पॉवरग्रिड, अल्ट्रा सीमेंट, अडानी पोर्ट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, मारुति, टाटा स्टील, आदि शेयरों में 0.50 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. इसके विपरीत ट्रेट के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबा कर रहा है. वहीं एक्सिस बैंक, टीसीएस, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एसबीआ, कोटक बैंक, सनफार्मा, टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
निवेशकों की हुई कितनी कमाई
भले ही शेयर बाजार में 350 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही हो, लेकिन निवेशकों की कमाई रोज अच्छी हो रही है. शेयर बाजार निवेशकों ने एक घंटे से कम भी कम समय में 1.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं. सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,59,84,552.65 करोड़ रुपए पर था, जोकि मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान 4,61,47,735.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि बीएसई के मार्केट कैप में 1,63,182.94 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. अगर बात अक्टूबर की करें तो अब तक करीब मार्केट कैप में करीब 10 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है.