
शिल्पा शेट्टी से पूछताछ
Shilpa Shetty Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार किसी न किसी वजह से शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा चर्चा में रहते हैं. लंबे वक्त से 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में वो पुलिस के रडार पर है. इसी बीच जानकारी मिली कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची है. जहां पर एक्ट्रेस का बयान दर्ज किया है. यह पूछताछ लगभग साढ़े 4 घंटे तक चली है. जिसमें शिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस को पूरा सपोर्ट करते हुए अपना पक्ष रखा. साथ ही कुछ डॉक्यूमेंट्स भी दिए हैं.
पुलिस 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में बिना देरी किए लगातार जांच कर रही हैं. ऐसे में जिनके नाम इस मामले में सामने आए हैं, उनसे एक-एक कर पूछताछ की जा रही है. इसी कड़ी में शिल्पा का बयान उनके घर पहुंचकर ही EOW ने दर्ज किया. साढ़े चार घंटे चली पूछताछ में एक्ट्रेस ने पुलिस को अपने विज्ञापन कंपनी के बैंक अकाउंट में लेनदेन की जानकारी भी दी है. पर यह पूरा मामला है क्या, जिसमें वो फंसी हुईं है?
शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को क्या बताया?
जानकारी के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने पुलिस की पूछताछ में पूरा सहयोग किया. साथ ही उन्हें कई डॉक्यूमेंट्स दिए हैं. जो उनके एड कंपनी के लेनदेन से जुड़े बताए जा रहे हैं. फिलहाल शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा और 4 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. वहीं शिल्पा ने पुलिस को जो डॉक्यूमेंट्स दिए हैं, उनकी जांच भी की जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा ने पुलिस को काफी जानकारी दी है. जिसमें बताया गया कि शिकायत करने वाले दीपक कोठारी की NBFC से 60 करोड़ रुपये का लोन लिया था. पर बाद में उसकी कंपनी में इसे इक्विटी के तौर पर एडजस्ट किया गया. उन्होंने प्रमोशन की तस्वीरें भी पुलिस को दिखाई है.
क्यों शिल्पा फंस गईं?
दरअसल दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. जिस कंपनी पर केस चल रहा है, वो उसकी बड़ी शेयर होल्डर हैं. जिसके चलते उनसे पूछताछ की जा रही है. यहां तक कि शेयर होल्डर होने के बावजूद बतौर सेलेब्रिटी एक्ट्रेस ने अपना हिस्सा लिया है.
इसी साल मुंबई पुलिस की आर्थिक शाखा (EOW)ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज किया था. 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में सितंबर में लुकआउट नोटिस जारी हुआ. हालांकि, जिस कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला है, वो अब बंद की जा चुकी है, जिसका नाम है- बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड. दीपक कोठारी की शिकायत पर इस कपल के खिलाफ केस हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि 2015 से 2023 के बीच उन्हें शिल्पा ने इस बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए मनाया था. बाद में उन्हें नुकसान झेलना पड़ा.