दादा ने की 300 फिल्में, पिता भी स्टार… कौन है ये एक्टर, जिसका हिंदी डेब्यू रहा FLOP, फिर भी मचा रहा धमाल

दादा ने की 300 फिल्में, पिता भी स्टार... कौन है ये एक्टर, जिसका हिंदी डेब्यू रहा FLOP, फिर भी मचा रहा धमाल

कौन है ये एक्टर, जिसके परिवार का रहा जलवा?

Indian Actor: कपूर, खान और बच्चन परिवार… इन परिवारों का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान रहा है. सालों से इन परिवारों के मेंबर्स अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. पर आज बात उस एक्टर की करेंगे, जिनके दादा भी एक बड़ा नाम रहे. पिता ने भी फिल्मों में काम किया. अब रही सही कसर वो पूरी कर रहे हैं. 42 साल के इस एक्टर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी. यह ऐसा परिवार है, जिसमें पहले दादा ने भगवान राम का रोल किया, फिर पोते को श्री राम बनाया. वहीं इस एक्टर के पिता कृष्ण बन चुके हैं. जिस फैमिली की बात हम कर रहे हैं, वो हिंदी सिनेमा के एक्टर्स नहीं हैं.

यहां बात की जा रही है आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की. जिन्होंने खुद 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वो भारतीय सिनेमा के टॉप एक्टर्स में से एक रहे. इस सुपरस्टार ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मन देशम’ से की थी. जिसे 1949 में एल.वी. प्रसाद ने डायरेक्ट किया था. हालांकि, उन्हें तब पॉपुलैरिटी मिली, जब वो भगवान कृष्ण, शिव और राम के किरदार में दिखे.

दादा सुपरस्टार, पिता स्टार, अब पोते का जलवा

जूनियर एनटीआर के दादा नंदमुरी तारक राम राव का तेलुगु सिनेमा में काफी योगदान रहा है. राजनीति से पहले 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वो न सिर्फ बेहतरीन एक्टर थे, बल्कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर भी रहे. हालांकि, एक्टर की शुरुआत 1949 में फिल्म ‘मन देसम’ से हुई थी. इसके बाद वो बीए सुब्बा राव की फिल्म ‘पल्लेटूरी पिल्ला’ में दिखाए दिए. एक्टर की पहली धार्मिक पिक्चर 1957 में रिलीज हुई थी. उनकी फिल्मों में ‘श्री कृष्णार्जुन युद्धम’, ‘कर्णन’, ‘दान वीरा सोरा कर्ण’ भी शामिल हैं. यहां तक कि भगवान विष्णु और दक्षयज्ञम में भगवान शिव का रोल भी किया. जूनियर एनटीआर के दादा को 1968 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही बतौर को-प्रोड्यूसर ‘थोडु डोंगलु’ और ‘सीतारामा कल्याणम’ के लिए 3 नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिले थे.

वहीं जूनियर एनटीआर के पिता नंदामुरी हरिकृष्ण भी राजनीति में रह चुके हैं. पर उन्होंने बतौर एक्टर ही करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद फिल्में प्रोड्यूस भी की. 1964 में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू किया था. कई फिल्में करने के बाद उन्हें Lahiri Lahiri Lahirilo के लिए बेस्ट कैरेक्टर एक्टर का नंदी अवॉर्ड मिला. अब बेटे जूनियर एनटीआर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जो साउथ का बड़ा नाम हैं.

Junior Ntr Family

जूनियर एनटीआर का हिंदी डेब्यू फ्लॉप

हाल ही में जूनियर एनटीआर ने अपना हिंदी डेब्यू किया. पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ से कुछ खास धमाल नहीं मचा पाए. लेकिन बावजूद इसके वो तेलुगु सिनेमा का बड़ा नाम है. वजह हैं, वो फिल्में जिन्हें एक्टर ने अपने लिए शुरुआत से चुना है. दरअसल जूनियर एनटीआर को यंग टाइगर भी कहा जाता है. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही उन्होंने करियर की शुरुआत की थी. जब Ramayanam में भगवान राम का रोल किया था. एस.एस राजामौली के साथ कई फिल्मों में काम किया. जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिलती रही है.

ग्लोबल लेवल पर बड़ी पहचान हासिल तब हुई, जब RRR आई. जूनियर एनटीआर और राम चरण छा गए. दोनों को खूब प्यार मिला और फिल्म ने दुनियाभर से 1200 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. पर एक्टर का हिंदी डेब्यू फीका रहा. अब बारी है अगली पिक्चर की. जिसके लिए प्रशांत नील के साथ हाथ मिलाया है. साथ ही कुछ और फिल्मों पर भी चर्चा की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *