41 साल की उम्र में मां बनने जा रही हैं Bharti Singh, अविका गौर से रुबीना दिलैक तक… इन सेलेब्रिटी दोस्तों ने दी बधाई

41 साल की उम्र में मां बनने जा रही हैं Bharti Singh, अविका गौर से रुबीना दिलैक तक... इन सेलेब्रिटी दोस्तों ने दी बधाई

41 की उम्र में दूसरी बार पेरेंट्स बनने को तैयार भारती सिंहImage Credit source: सोशल मीडिया

Bharti Singh Pregnancy News: कॉमेडी की दुनिया पर राज करने वाली मशहूर लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मीडिया पर ‘गुड न्यूज’ शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया है. जी हां, 41 साल की उम्र में भारती सिंह फिर से मां बनने वाली हैं. हर्ष और भारती अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. दरअसल कुछ दिन पहले टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में भारती ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया, पहले से ही अपने बेटे ‘गोला’ के साथ पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन भारती हमेशा से दूसरा बेबी चाहती थी. लाफ्टर शेफ सीजन 2 के फिनाले के समय टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में भारती ने कहा था कि मुझे हमेशा से बेटी चाहिए थी और मैं चाहती हूं कि जल्द ही हम गोले (भारती का बेटा) के भाई या बहन को इस दुनिया में लेकर आए. हमने जल्द ही प्लानिंग शुरू करने वाले हैं. उम्मीद है हम जल्द ही आपके साथ गुड न्यूज शेयर करें.

सोशल मीडिया पर किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर करते हुए इन दोनों ने एक प्यारी सी कपल पोस्ट शेयर की है. भारती और हर्ष की सोशल मीडिया पर शेयर की हुई फोटो में भारती का बेबी बंप नजर आ रहा है. भारती के साथ हर्ष भी उनके बेबी बंप को प्यार से पकड़े हुए हैं. दोनों ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- “हम फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं. आशीर्वाद, गणपति बप्पा मोरया.”

41 की उम्र में दूसरी बार मां बनने जा रही हैं भारती

भारती सिंह ने 33 साल की उम्र में हर्ष के साथ शादी की थी. शादी से पहले वे दोनों सात साल तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के 5 साल बाद भारती ने बेटे को जन्म दिया. उस समय वो 38 साल की थीं. दरअसल भारती और हर्ष के बेटे का नाम लक्ष्य है, लेकिन सभी लोग प्यार से उसे ‘गोला’ बुलाते हैं.

Bharti Singh Harsh 07 10 2025 1280 720

प्रेग्नेंसी में कर चुकी हैं काम

अपना करियर हो या फिर अपनी शादी भारती ने हमेशा अपने मन की बात मानी है. लोग क्या सोचेंगे इसकी परवाह उन्होंने कभी नहीं की. यही वजह है कि अपनी प्रेग्नेंसी में भी वो घर में नहीं बैठीं. उन्होंने डिलीवरी से पहले तक कैमरा के सामने परफॉर्म किया. बच्चे के जन्म के बाद भी महज 12 दिन बाद उन्होंने फिर से शूटिंग शुरू कर दी थी.

दोस्त दे रहे हैं शुभकामनाएं

भारती और हर्ष के इस ऐलान ने उनके फैंस और सेलिब्रिटी दोस्तों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दी है. क्रिस्टल डिसूजा, दृष्टि धामी, रुबीना दिलैक, अविका गौर, गीता कपूर, कुशाल टंडन, अनीता हसनंदानी, ईशा गुप्ता और अदा खान के साथ उनके इंडस्ट्री के तमाम दोस्तों ने उन्हें खूब सारी बधाइयां दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *