
सैफ अली खान
Saif Ali Khan Movie: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हिंदी सिनेमा में बीते 32 सालों से काम कर रहे हैं. साल 1993 में अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले सैफ अली खान इन तीन दशकों में कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. हालांकि अभिनेता को बड़े स्टार का दर्जा हासिल नहीं हो पाया. लेकिन, उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा. लीड एक्टर के अलावा उन्होंने फिल्मों में विलेन के रोल भी निभाए हैं और वेब सीरीज में भी काम किया है.
सैफ अली खान के खाते में कई शानदार फिल्में आई हैं, हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटी हैं. कई फिल्मों का तो बजट तक नहीं निकल पाया और वो फ्लॉप से लेकर डिजास्टर तक साबित हुईं. आज हम भी आपको सैफ की एक ऐसी ही पिक्चर के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उनके साथ नेशनल अवॉर्ड विनर मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने काम किया था.
4 साल पहले आई थी फिल्म
यहां सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जिस पिक्चर की बात हो रही है, उसका नाम है ‘बंटी और बबली 2’. इसका पहला पार्ट साल 2005 में आया था और वो काफी सफल रहा था. इसमें रानी के साथ अभिषेक बच्चन ने काम किया था. लेकिन, बंटी और बबली 2 में सैफ और रानी लीड रोल में थे. वहीं उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी अहम किरदारों में नजर आए थे.
बंटी और बबली करीब 4 साल पहले नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी. इसमें प्रेम चोपड़ा, पंकज त्रिपाठी, असरानी, यशपाल शर्मा, बृजेन्द्र काला और राजीव गुप्ता जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन वरुण वी शर्मा ने किया था. हालांकि फिल्म दर्शकों को बिलकुल पसंद नहीं आई थी.
आधा बजट भी नहीं निकाल पाई थी फिल्म
बंटी और बबली 2 को मेकर्स ने 30 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. हालांकि इसकी हालत ओपनिंग डे पर ही खराब हो गई थी. फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.60 करोड़ रुपये, दूसरे दिन ढाई करोड़ रुपये और तीसरे दिन 3.20 करोड़ रुपये की निराशाजनक कमाई करके ये साबित कर दिया था कि ये लंबी दौड़ नहीं लगा पाएगी. फिल्म की भारत में टोटल कमाई सिर्फ 11.9 करोड़ रुपये हो पाई थी.