
प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीके ने कहा कि जन सुराज 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. उम्मीदवारों की लिस्ट में मेरा भी नाम होगा. बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी.
14 नवंबर को रिजल्ट घोषित होंगे. पत्रकारों से बात करते हुए पीके ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित करेगी और यह कई आश्चर्यों से भरी होगी. मेरा नाम भी उस सूची में होगा. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वो बिहार में कहां से चुनाव लड़ेंगे. कहां से चुनाव से लड़ेंगे, इस सवाल पर पीके ने कहा कि 9 अक्टूबर को पता चल जाएगा.
वहीं, जब उनसे (प्रशांत किशोर) ये पूछा गया कि जन सुराज पार्टी की जीत की संभावना क्या है, इस पर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को 28 प्रतिशत मतदाताओं के वोट मिलेंगे, जिन्होंने न तो एनडीए और न ही इंडिया ब्लॉक को वोट दिया. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार के लोग किसी दल या नेता के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट करेंगे.
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों की राजनीतिक बंधुआ मजदूरी खत्म होने की तारीख तय हो गई है. पिछली बार दोनों गठबंधनों को मिलाकर 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. बाकी 28 प्रतिशत वोट इस बार जन सुराज को मिलेगा. अगर दोनों गठबंधनों को 10-10 प्रतिशत का नुकसान होता है, तो वे वोट जन सुराज में जुड़ जाएगा और हमारा वोट प्रतिशत 48 हो जाएगा.