
सैफ अली खान-दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी
Saif Ali Khan Deepika Padukone Film: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ही बेहद शानदार तरीके से की थी. शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से उन्होंने बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे और उनकी डेब्यू फिल्म ही सुपरहिट निकली थी. इसके बाद से लेकर अब तक दीपिका, शाहरुख के साथ कई शानदार फिल्में दे चुकीं हैं. हालांकि उनकी जोड़ी कभी भी आमिर खान और सलमान खान जैसे बड़े एक्टर्स के साथ नहीं बनी है. हालांकि वो शाहरुख के अलावा एक और खान एक्टर के साथ हिट फिल्म दे चुकीं हैं.
सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ अब तक किसी फिल्म में नजर नहीं आईं दीपिका पादुकोण ने मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान के पति और अभिनेता सैफ अली खान के साथ काम किया है. दोनों कलाकार 13 साल पहले एक फिल्म में नजर आए थे. उनकी पिक्चर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर भी हिट निकली थी. चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी है?
इस फिल्म में साथ दिखें थे सैफ-दीपिका
सैफ, दीपिका की उस फिल्म का नाम है ‘कॉकटेल’. इसमें दोनों के साथ एक्ट्रेस डायना पेंटी ने भी लीड रोल निभाया था. ये पिक्चर तीन दोस्तों की दोस्ती पर बेस्ड थी. इसमें सैफ ने गौतम, करीना ने वेरोनिका और डायना ने मीरा नाम का किरदार निभाया था. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन होमी अदजानिया ने किया था.
13 साल पहले ये फिल्म 13 जुलाई 2012 को रिलीज हुई थी. कॉकटेल का हिस्सा डिंपल कपाड़िया, रणदीप हुड्डा, बोमन ईरानी, टीना देसाई, मनोज पाहवा और मिया उयेदा भी थे. ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
कॉकटेल ने कितनी कमाई की थी?
आइए अब आपको बता देते हैं कि दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आखिर क्या कमाल किया था? मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में 45 करोड़ रुपये का खर्च किया था. ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली इस पिक्चर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस ओर टोटल 71.24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड पिक्चर ने 121.78 करोड़ रुपये बटोर लिए थे.