Govinda: 24 साल पहले आई वो फिल्म, जिसकी शूटिंग के दौरान गोविंदा ने 9 घंटे करवाया था इंतजार, गुस्से में आ गए थे डेविड-संजय दत्त

Govinda: 24 साल पहले आई वो फिल्म, जिसकी शूटिंग के दौरान गोविंदा ने 9 घंटे करवाया था इंतजार, गुस्से में आ गए थे डेविड-संजय दत्त

गोविंदा ने 9 घंटे करवाया था इंतजार

रजत बेदी फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम हैं, हालांकि, पिछले कुछ सालों में वो किसी भी पिक्चर में नजर नहीं आए. लेकिन, ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से एक्टर का कमाल का कमबैक हुआ है, जिसको लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. वेब सीरीज की रिलीज के बाद से ही एक्टर की काफी तारीफ हो रही है. इसी दौरान रजत ने टीवी9 भारतवर्ष से भी बातचीत की है. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

रजत बेदी ने साल 1998 में फिल्म ‘दो हजार एक’ से फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वो इंस्पेक्टर रजत के रोल में थे, लेकिन फिल्म लोगों को खास पसंद नहीं आई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. साल 2001 में उन्होंने गोविंदा और संजय दत्त की फिल्म ‘जोड़ी नंबर 1’ में भी शामिल थे. हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने फिल्म की शूटिंग का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और गोविंदा के टैलेंट की तारीफ की है.

सुबह 6 बजे का था शेड्यूल

रजत बेदी ने उस वक्त याद करते हैं वो ‘जोड़ी नंबर 1’ की शूटिंग कर रहे थे, शेड्यूल सुबह 6 बजे का था. उन्होंने कहा, “हम सभी को सुबह 6 बजे की शिफ्ट के लिए फिल्मिस्तान बुलाया गया था. मैं समय पर पहुंचा और बाबा भी समय पर आए, यूनिट वहां थी ही नहीं. उस समय संजय दत्त के पास एक नई कार थी, बिल्कुल नई लग्जरी कार. हम दोनों जल्दी पहुंच गए थे, इसलिए उन्होंने कहा, आओ, कार में बैठो. हम वहां इंतजार कर रहे थे, गोविंदा को भी जल्दी बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं आए.”

गोविंदा नहीं थे सेट पर

आगे एक्टर ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन 7 बजे तक आए. उन्होंने कहा, “समय बीतता गया 8 बजे, 9 बजे, 10 बजे, डेविड हमारे साथ मेकअप वैन में थे, गुस्सा हो रहे थे और कह रहे थे, देखो गोविंदा कहां हैं? वह अभी तक नहीं आए हैं. गोविंदा के घर के बाहर एक आदमी खड़ा था. उसने हमें भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही आ जाएंगे. पूरी यूनिट बेचैन थी क्योंकि यह मेरा, गोविंदा और संजय दत्त का एक साथ लिया गया शॉट था. संजय दत्त अब तक परेशान होने लगे थे, डेविड भी गुस्सा हो रहे थे.”

लगातार की शूटिंग

रजत ने बताया कि गोविंदा फिल्म के सेट पर दोपहर के 3 बजे पहुंचे थे, क्योंकि एक्टर हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे और वहां से डायरेक्ट सेट पर आए थे. रजत ने कहा, “लेकिन वो दोपहर 3 बजे आए और 3 से 5 बजे तक, जिस तरह से उन्होंने सीन को पढ़ा, बिना किसी ब्रेक के. गोविंदा आइकॉनिक हैं, हाल ही में, उन्हें शायद अलग-थलग महसूस हो रहा होगा, लेकिन उनकी फिल्मों की लिस्ट बनाइए, गोविंदा के पास काम का एक जबरदस्त कलेक्शन है.”

इनपुट: भारती के दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *