उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों के लिए एक बड़ी और दिल छू लेने वाली घोषणा की है। वाराणसी के रामकटोरा में स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में उन्होंने मंच से यह ऐलान किया। इस घोषणा ने सफाईकर्मियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ा दी।
सफाईकर्मियों के लिए बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब हर सफाईकर्मी के बैंक खाते में हर महीने 16,000 से 20,000 रुपये सीधे जमा होंगे। इतना ही नहीं, सभी सफाईकर्मियों को आयुष्मान कार्ड भी दिया जाएगा, जिसके तहत वे 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। यह कदम न केवल सफाईकर्मियों के शोषण को रोकने के लिए उठाया गया है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और सम्मान को भी प्राथमिकता दी गई है। इस ऐलान के बाद समारोह में मौजूद सफाईकर्मियों में उत्साह और खुशी का माहौल छा गया।
योगी का सख्त संदेश: शोषण नहीं होगा बर्दाश्त
मंच से बोलते हुए सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा, “अब कोई भी सफाईकर्मी का शोषण नहीं कर पाएगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि 16,000 से 20,000 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचेगी। इसके साथ ही, जो लोग समाज के स्वास्थ्य के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, उनके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है। यही वजह है कि सभी सफाईकर्मियों को आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इस ऐलान को सुनकर सफाईकर्मी पहली बार इतने बड़े सम्मान से अभिभूत दिखे।
दीपावली को बनाएं खास
सीएम योगी ने दीपावली के मौके पर एक भावुक अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली तभी सही मायने में सार्थक होगी, जब पूरे प्रदेश के सफाईकर्मियों को मिठाई और सम्मान मिले। “हर गरीब के घर में दीपक जलना चाहिए और उसे मिठाई का स्वाद भी मिलना चाहिए,” योगी ने कहा। उन्होंने समाज में समरसता की बात करते हुए तंज कसा, “जोड़ने का काम हमारा है, तोड़ने के लिए तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पहले से ही हैं।” इस दौरान योगी ने अपने हाथों से सफाईकर्मियों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर उनका दिल जीत लिया। समारोह की शुरुआत और अंत में गुलाब की वर्षा ने माहौल को और भी खास बना दिया।