
सलमान खान
Arbaaz Khan New Born Daughter: बॉलीवुड के खान परिवार में नए मेहमान की एंट्री हुई है. सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान ने बेटी को जन्म दिया है. शूरा खान मुंबई में हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं. अपनी भतीजी और भाभी शूरा खान को देखने के लिए सलमान खान भी अस्पताल पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को भी पोज दिए.
अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. मलाइका से अरबाज का एक बेटा अरहान खान हैं. मलाइका से तलाक के बाद उनकी दूसरी शादी 2023 में शूरा खान से हुई थी. अब शादी के 21 महीने बाद अरबाज और शूरा ने नन्हें मेहमान का वेलकम किया है. सलमान भी समय निकालकर अपनी नन्ही भतीजी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.
अस्पताल से बाहर निकलकर दिए पोज
सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी कार से अस्पताल पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान काफी तगड़ी सिक्योरिटी के साथ अस्पताल पहुंचे थे. उनकी सुरक्षा में कई सुरक्षाकर्मी होने के साथ ही पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं. सलमान गाड़ी से उतरने के बाद पैपराजी की तरफ हाथ हिलाते हैं.
वहीं अस्पताल से बाहर आने के बाद भी सलमान ने पैपराजी को पोज दिए. अपनी भाभी शूरा खान और भतीजी से मिलने के बाद अस्पताल से निकले सलमान के चेहरे पर एक प्यारी से मुस्कान नजर आ रही थी. उन्होंने जाते वक्त भी गाड़ी में बैठे-बैठे पैपराजी को हाथ दिखाया. इसके बाद अभिनेता अस्पताल से रवाना हो गए.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान पिछली बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी. अब वो फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले ही अभिनेता ने इस पिक्चर की शूटिंग शुरू की थी. इसमें वो आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है. दूसरी ओर एक्टर अपने टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. फिर से अभिनेता इसकी होस्टिंग कर रहे हैं.