VIDEO: चोट लगी तो खुद ही डॉक्टर के पास पहुंच गई बिल्ली, देखिए फिर क्या हुआ – Khabar Monkey

VIDEO: चोट लगी तो खुद ही डॉक्टर के पास पहुंच गई बिल्ली, देखिए फिर क्या हुआ

खुद अस्पताल जाकर बिल्ली ने करवाया इलाजImage Credit source: X/@Ansari5k

जंगलों में रहने वाले जानवरों को आमतौर पर खूंखार माना जाता है, लेकिन कई जानवर ऐसे भी होते हैं, जो बड़े ही मासूम और भोले होते हैं. ऐसे जानवर कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिन्हें देखकर इंसान भी हैरान रह जाते हैं. बीमार होने या चोट लगने पर इंसान तो डॉक्टरों के पास जाते हैं, लेकिन क्या आपने किसी जानवर को खुद से डॉक्टर के पास जाते देखा है? जी हां, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली का कमाल देखकर लोग हैरान हैं. दरअसल, बिल्ली को चोट लगी थी, तो वो इंसानों की तरह खुद ही डॉक्टर के पास पहुंचकर सबको चौंका दिया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्यारी-सी सफेद-भूरे रंग की बिल्ली धीरे-धीरे चलते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल होती है. वैसे शुरुआत में तो देखकर लगता है कि बिल्ली बस ऐसे ही इधर-उधर घूमते हुए अस्पताल में घुस गई होगी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद पता चला कि बिल्ली के पैर में चोट लगी है और शायद इसी वजह से वो लंगड़ाते हुए चलकर मदद मांगने सीधे डॉक्टर के पास पहुंची थी. फिर आते ही वो कुर्सी पर आराम से लेट गई और डॉक्टर को चेकअप करने दिया. उसके बाद डॉक्टर ने भी उसे निराश नहीं किया. उसने उसके पैर में दवाई लगाकर पट्टी बांध दी. दावा किया जा रहा है कि ये घटना तुर्की की है.

बिल्ली ने जीत लिया दिल

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Ansari5k नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘तुर्की में चालाक घायल बिल्ली इलाज करवाने खुद अस्पताल पहुंच गई और ऐसे बैठी जैसे इलाज हो रहा हो. हालांकि कुछ ही देर में डॉक्टर आया और बिल्ली की मरहम पट्टी किया’.

एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 23 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘जानवर को भी पता है बीमार होने पर कहां जाना है, पर इंसान को नहीं पता. आधे लोग बाबा के पास जाते हैं’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘आजकल इंसानों से ज्यादा समझदार जानवर दिखाई दे रहे हैं’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *