WSRO National Championship 2025: गोवा के छात्रों का जलवा, रोबोटिक्स-STEM में शानदार जीत

WSRO National Championship 2025: गोवा के छात्रों का जलवा, रोबोटिक्स-STEM में शानदार जीत

डब्लूएसआरओ नेशनल्स 2025 में गोवा के युवाओं का जलवा.

अहमदाबाद में आयोजित वर्ल्ड एसटीईएम एंड रोबोटिक्स ओलंपियाड (WSRO) नेशनल चैम्पियनशिप 2025 में गोवा के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. देश के कोने-कोने आई टीमों के बीच हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा में गोवा के युवाओं ने रोबोटिक्स डिजाइन, प्रोग्रामिंग, एनर्जी इनोवेशन और साइंटिफिक रिसर्च जैसी श्रेणियों में अपनी श्रेष्ठता साबित की. इस प्रतियोगिता का आयोजन हैप्पीनेस रिज़र्व्स फाउंडेशन, चिरिपाल समूह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और गुजरात साइंस सिटी के संयुक्त सहयोग से किया गया. पूरे आयोजन का नेतृत्व WSRO के संस्थापक और रोबोटिक्स प्रेमी विशाल चिरिपाल ने किया. उन्होंने युवाओं को इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. आइए जानते हैं राज्य के किस युवा को मिला कौन सा स्थान.

वेदांग अनय कामत (सारस्वत विद्यालय, मापुसा)

  • पहला स्थान इंडस्ट्री 4.0 चैलेंज
  • तीसरा स्थान ड्रोन फ्लाइंग
  • चौथा स्थान लेगो लाइन फॉलोइंग
  • तीसरा स्थान जूनियर रोबो रेस

(हर श्रेणी में जीत हासिल कर 100% स्ट्राइक रेट दर्ज किया)

  • श्लोक आर. जुवतकर (महिला एवं नूतन इंग्लिश हाई स्कूल) प्रथम स्थान, जूनियर रोबो रेस
  • भार्गव एम. शिरवंत (महिला एवं नूतन इंग्लिश हाई स्कूल) जज चॉइस अवार्ड, जूनियर रोबो रेस
  • निर्भय मनोज तालकर (प्रदन्या हाई स्कूल) प्रथम स्थान, जूनियर लाइन फॉलोइंग (गैर-लेगो)
  • रोनव चोडनकर और एरियाना चोडनकर (शारदा मंदिर स्कूल) जज चॉइस अवार्ड, युवा वैज्ञानिक (ओपन श्रेणी)
  • इयान कैलिस्टो नून्स (सेंट बार्थोलोम्यू हाई स्कूल) जज चॉइस अवार्ड, युवा वैज्ञानिक ऊर्जा-एल्गोरिदम (ओपन सोर्स)
  • सुरभि (सारस्वत विद्यालय, मापुसा) जज चॉइस अवार्ड, इंडस्ट्री 4.0 चैलेंज

Wsro

आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेंगे युवा: मुख्यमंत्री

योगेश केरकर (क्यूरियस माइंड इंफोटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक) ने विजेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, ये युवा नवप्रवर्तक साबित करते हैं कि गोवा तेजी से रोबोटिक्स और STEM शिक्षा का केंद्र बन रहा है. इन युवाओं की क्रिएटिविटी और टीमवर्क इनोवेशन की असली पहचान है. गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर गोवा के युवाओं का ये प्रदर्शन गौरव की बात है. ये युवा देश की तकनीकी यात्रा और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेंगे.

Wsro 2

गोवा में होगा WSRO-2026

एक ओर युवाओं ने राज्य का मान बढ़ाया तो इस मौके पर एक बड़ा ऐलान भी हुआ. क्यूरियस माइंड इंफोटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और WSRO आयोजकों के बीच समझौते के तहत WSRO नेशनल्स 2026 की मेजबानी गोवा करेगा. यह राज्य को रोबोटिक्स, एआई और STEM इनोवेशन के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *