Bigg Boss 19: मन कर रहा है धकेल दूं…मालती चाहर की एंट्री पर नीलम गिरी-तान्या ने की जमकर गॉसिप

Bigg Boss 19: मन कर रहा है धकेल दूं...मालती चाहर की एंट्री पर नीलम गिरी-तान्या ने की जमकर गॉसिप

तान्या ने माल्ती चाहर को बताया कुनिका जी की उम्र का, घर में बढ़ी हलचलImage Credit source: सोशल मीडिया

Bigg Boss 19 News: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार’ ने इस शो में ड्रामा और मसाला दोनों का जबरदस्त तड़का लगाया है. इस बार घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने धमाकेदार एंट्री की है. अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से उन्होंने मंच पर आते ही आग लगा दी. मालती का स्वागत करते हुए होस्ट सलमान खान ने पूछा, “घर का पहला पावरप्ले (छह हफ्ते) तो पहले ही खत्म हो चुका है. आपको इसका क्या फायदा मिलेगा?”

मालती ने बड़े ही आत्मविश्वास से सलमान खान के पूछे हुए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये फायदा और नुकसान दोनों है. कंटेस्टेंट्स मुझे नहीं जानते, लेकिन मैं उन्हें जानती हूं. मुझे घर के अंदर और बाहर, सबके दिलों में अपनी जगह बनानी होगी.”

मालती की एंट्री पर नीलम-तान्या का रिएक्शन

हालांकि, मालती के घर में एंट्री करते ही ‘बिग बॉस 19‘ में हलचल शुरू हो गई है. कंटेस्टेंट्स नीलम गिरी और तान्या मित्तल तुरंत मालती को लेकर बात करने लगीं. नीलम ने पहले तो उनकी तारीफ की, “सुंदर है ना लड़की? अच्छी लगती है. मैं तो पहले सामने वालों की सुंदरता देखती हूं.” लेकिन कुछ ही देर में नीलम अपनी ही बातों से पलट गईं. उन्होंने कहा, “मन तो कर रहा है धकेल दूं. पता नहीं कहां से आई है.” वहीं, तान्या मित्तल ने सीधे कहा, “मुझे तो इतनी अच्छी भी नहीं लगी.”

मालती को लेकर तान्या परेशान?

तान्या ने बाद में फरहाना भट्ट से कहा कि वो मालती पर नजर रखें और बताएं कि वो क्या गॉसिप कर रही हैं. तान्या और नीलम ने ये भी देखा कि मलाती नेहल चुडासमा के साथ ज्यादा रह रही हैं. जिस पर फरहाना ने बताया कि वे दोनों एक-दूसरे को पहले से जानती हैं. इसके बाद नीलम ने तान्या को सीधी सलाह दी, “उससे दोस्ती मत करना.” तान्या ने जवाब दिया, “मुझे नहीं लगता है वो मेरे आस-पास आएगी.” तान्या की बातें सुनकर नीलम ने उन्हें कहा कि बिल्कुल तुम्हारा बाहर नाम है. तुम चर्चा में हो, जाहिर सी बात है, वो तुमसे जलती होगी.

गेम प्लान पर तान्या और मालती की बात

कुछ देर बाद, तान्या खुद मालती के पास गईं और उनसे उनके गेम प्लान के बारे में पूछा. मालती ने उनसे कहा कि वो इसे बाद में बताएंगी. बातचीत जल्द ही मजाकियां मोड़ पर आ गई. जब माल्ती ने तान्या को उनकी शानदार लाइफस्टाइल की कहानियों पर चिढ़ाया. तान्या ने आत्मविश्वास से जवाब दिया, “मैं खुद से प्यार (सेल्फ-ऑब्सेस्ड) करती हूं और मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरी पूरी दुनिया मेरे आस-पास घूमती है.”

उम्र को लेकर उड़ाया मजाक

तान्या ने नीलम से अकेले में बात करते हुए कहा कि वो अभी भी मालती को समझने की कोशिश कर रही हैं कि वो दोस्त बनकर आई हैं या दुश्मन. तान्या ने मजाक में कहा, “मुझे लगता है वो कुनिका जी की उम्र की हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *