पत्नी के घर आने पर पुलिस बुलाने वाले पवन सिंह ने इस एक्ट्रेस को लाने के लिए भेज दी गाड़ी, जानिए पूरा मामला

पत्नी के घर आने पर पुलिस बुलाने वाले पवन सिंह ने इस एक्ट्रेस को लाने के लिए भेज दी गाड़ी, जानिए पूरा मामला

पवन सिंह ने भेजवाई नई गाड़ी

Pawan Singh Controversy: भोजपुरी स्टार पवन सिंह पिछले रियलिटी शो राइज एंड फॉल में शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने धनश्री वर्मा से हो रही बॉन्डिंग को लेकर काफी चर्चा बटोरी है. लेकिन, एक बार फिर एक्टर सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार इसकी वजह उनकी पत्नी ज्योति सिंह हैं. ज्योति कई बार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पवन सिंह और अपने रिश्ते के बारे में बात की है. हाल ही में उन्होंने एक्टर पर कई आरोप भी लगाए हैं, इसी बीच एक और एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पवन सिंह ने अपनी नई गाड़ी भेजवाई है.

ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं, दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ वक्त बाद से ही दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया. ज्योति ने सोशल मीडिया पर कई बार बताया कि वो एक्टर से मिलने की और बात करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन पवन सिंह उनसे मिलने से इनकार करते हैं. हालांकि, इसी बीच ज्योति पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पर पहुंच गई और इसी दौरान पवन सिंह ने पुलिस बुला दी. हालांकि, पवन सिंह से मुलाकात न होने के बाद और पुलिस को सामने देखने के बाद ज्योति का गुस्सा फूटा और उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर एक्टर के बारे में कई खुलासे किए.

ब्रांड न्यू गाड़ी भेज दी

हालांकि, अभी ज्योति का मामला चल ही रहा था, तब तक लोगों की नजर भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की लेटेस्ट वीडियो पर गई. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके एक बार बोलने पर पवन सिंह ने अपनी ब्रांड न्यू गाड़ी उनके पास भेज दी है. अंजना ने वीडियो में कहा, गाड़ियां तो सब के पास हैं लेकिन दिल सब के पास नहीं है.

मैंने बस रिक्वेस्ट की है कि और अपनी नई गाड़ी भेज दी पिक करने के लिए. वीडियो में अंजना उनकी गाड़ी ड्राइव करती हुई भी दिख रही हैं. हालांकि, अंजना की इस वीडियो पर पवन सिंह के लिए कई सारे नेगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं. लोगों ने ज्योति और अंजना के मामले को आपस में जोड़ दिया है. हालांकि, अंजना ने ये वीडियो 4 अक्टूबर को शेयर की है, जबकि ज्योति का मामला 5 अक्टूबर का है.

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

ज्योति सिंह की बात करें, तो उन्होंने एक्टर पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. ज्योति ने कहा , “ये समाज का सेवा करेंगे, ये पवन सिंह समाज की सेवा करेंगे, जिसने अपनी पत्नी को निकालने के लिए पुलिस बुलावा रहे हैं. करवा लीजिए आप लोग, चुनाव था तो अपनी पत्नी को बुलाकर इस्तेमाल किया. आगे उन्होंने कहा उसके बाद दूसरी लड़की को लेकर होटल गए. चुनाव के बाद सभी ने पूछा था कि मैं अपने घर क्यों आ गई, क्योंकि चुनाव के 20 दिन बाद पवन जी एक लड़की को लेकर होटल गए और एक पत्नी होने के नाते हम ये बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए घर वापस आ गई.” लखनऊ आकर पवन सिंह से मुलाकात करने के बारे में ज्योति ने पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *