
Us Woman Bhojpuri VideoImage Credit source: Instagram/@logielingo
न्यूयॉर्क की सड़कों पर भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती एक अमेरिकी महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस मजेदार प्रदर्शन ने महिला को रातोंरात सोशल मीडिया स्टार बना दिया है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @logielingo नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें महिला जेब्रा क्रॉसिंग के बीच में खड़ी होकर पवन सिंह के सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग ‘तोहरा राजाजी के दिलवा’ पर थिरकती हुई दिखाई दे रही है. कुछ ही घंटों में यह वीडियो भारतीय दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो गया, और उन्होंने पूरब और पश्चिम के इस अनोखे मेल-मिलाप का दिल खोलकर स्वागत किया.
इस मजेदार वीडियो को अब तक दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स ने आश्चर्य, हास्य और प्रशंसा के मिले-जुले भावों के साथ रिएक्ट किया है.
एक यूजर ने एक्साइटेड होकर लिखा, बेहद खूबसूरत! सिर्फ भोजपुरी गाने ही न्यूयॉर्क की सड़कों को शादी के डांस फ्लोर जैसा बना सकते हैं. दूसरे यूजर ने कहा, यह तब होता है जब पूरब और पश्चिम का मिलन सबसे बेहतरीन तरीके से होता है.
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे महिला अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय बिता रही है. एक और यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, भोजपुरी धुनों की कोई सीमा नहीं होती, वे किसी को भी नचा सकती हैं.
हालांकि, इस वायरल डांस वीडियो पर कुछ चिंताएं भी सामने आईं. कुछ यूजर्स ने न्यूयॉर्क जैसे व्यस्त शहर में बीच सड़क पर महिला के डांस करने को लेकर सवाल उठाए. एक यूजर ने कमेंट किया, यह मजेदार है, पर न्यूयॉर्क सिटी में ट्रैफिक रोकना जोखिम भरा है.एक अन्य ने मजाक में टिप्पणी की, उम्मीद है कि उसे इस प्रदर्शन के लिए टिकट नहीं मिला होगा.