
‘वीकेंड का वार’ पर हुई एल्विश की एंट्री Image Credit source: सोशल मीडिया
Elvish Yadav In Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस OTT 2’ के विजेता एल्विश यादव ने जब सलमान खान के बिग बॉस 19 के मंच पर मेहमान के तौर पर एंट्री की, तब ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड का मजा दोगुना हो गया. वैसे तो एल्विश अपने सिस्टम हैंग कराने वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने उनपर इस तरह से तंज कसा कि कुछ समय के लिए एल्विश खुद हैंग हो गए. दरअसल सलमान ने ‘सांप जहर मामले’ पर एल्विश के लिए कुछ ऐसी बातें कह दीं, जिसे सुनकर हमेशा लोगों पर पलटवार करने वाले एल्विश कुछ समय के लिए चुप हो गए.
सलमान खान ने बिग बॉस के मंच पर एल्विश यादव का स्वागत करते हुए कहा, “एल्विश यादव का स्वागत कीजिए. एकदम सिस्टम हैंग कर देना.” सलमान के स्वागत से खुश हुए एल्विश ने जवाब दिया कि वो घर के अंदर ‘विष’ (जहर) लेकर नहीं जा रहे हैं, बल्कि घरवालों के अंदर भरे हुए विष का (एंटीडोट लेकर) इलाज करने आए हैं. एल्विश के ये कहते ही सलमान ने तुरंत उनकी टांग खिचाई करते हुए कहा कि,”विष से तो आपका पुराना नाता है.”
Breaking news! Shehbaz ke interview mein hua Farrhana ke game ka khulaasa, kya ab hoga bada hungama! 😲🤣
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/vqVpqGc2jm
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 6, 2025
सांप के जहर के मामले में चर्चा में आए थे एल्विश
सलमान के इस सीधे तंज पर एल्विश यादव कुछ सेकंड के लिए शांत हो गए और फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “काफी.” सलमान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मुझे नहीं पता था कि आप ठीक भी कर लेते हैं. आपके पास एंटीडोट (इलाज) भी है.” दरअसल कुछ महीने पहले एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था.
जहर को लेकर घर में छिड़ी नई जंग
सलमान के साथ मजेदार बातचीत के बाद, एल्विश यादव घर के अंदर दाखिल हुए और घरवालों को उन्होंने ‘पॉइजन का एंटीडोट’ ये टास्क दिया. इस टास्क में कंटेस्टेंट को ये बताना था कि घर में किसके अंदर विष भरा है, और उस विष को निकालने के लिए उसे एंटीडोट दिया जाए. इस टास्क में घरवालों को एक-दूसरे पर निशाना साधने और अपनी भड़ास निकालने का मौका मिला. जीशान कादरी ने सबसे पहले कुनिका सदानंद को टारगेट किया और उन्हें जहरीला बताते हुए उनका विष निकालने के लिए एंटीडोट दिया. वहीं, अभिषेक बजाज ने अपनी पुरानी दुश्मन फरहाना भट्ट को चुना. अभिषेक ने फरहाना पर उनमें बहुत जहर होने का इल्जाम लगाया और उन्हें टारगेट किया.