इतने पैसे होते तो… तन्मय भट्ट को मिला सबसे अमीर यूट्यूबर का टैग, 665 करोड़ की नेटवर्थ पर आया कॉमेडियन का रिएक्शन

इतने पैसे होते तो... तन्मय भट्ट को मिला सबसे अमीर यूट्यूबर का टैग, 665 करोड़ की नेटवर्थ पर आया कॉमेडियन का रिएक्शन

तन्मय भट्ट की नेटवर्थ

Tanmay Bhat Net Worth: हाल ही में फेमस कॉमेडियन तन्मय भट्ट को लेकर चर्चा काफी बढ़ गई है, दरअसल सामने आई एक रिपोर्ट में तन्मय भट्ट की नेटवर्थ का खुलासा किया गया है. इतना ही नहीं उन्हें सबसे महंगे यूट्यूबर्स की लिस्ट में टॉप पर बताया गया है. ये रिपोर्ट सामने आने के बाद से तन्मय भट्ट का नाम हर जगह छाया हुआ है. लेकिन, अब इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से तन्मय का रिएक्शन भी सामने आ गया है, जिसको देखकर लोग उनका काफी मजा ले रहे हैं.

तन्मय भट्ट का नाम सबसे पसंदीदा यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर्स के तौर पर जाना जाता है, लोगों को उनकी वीडियो काफी पसंद भी आती है. हालांकि, अपने किसी न किसी वीडियो को लेकर तन्मय अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार चर्चा उनकी नेटवर्थ की है. दरअसल, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तन्मय कुल 665 करोड़ रुपए के मालिक हैं. इसी के साथ उन्हें सबसे अमीर यूट्यूबर का भी टैग दिया जा रहा है.

तन्मय ने किया मजेदार कमेंट

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से तन्मय ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, “भाई इतने पैसे होते, तो यूट्यूब पर मेंबरशिप नहीं बेच रहा होता.” इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी लगाई है. हालांकि, तन्मय के साथ ही साथ उनके फैंस ने भी कमेंट सेक्शन ने इस मामले पर उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा तन्मय भाई, 10-20 करोड़ इधर मेरे मुंह पर फेक दो नहीं तो रेड पड़ जाएगी. तो वहीं दूसरे ने लिखा, तन्मय यूट्यूबर्स के करण जौहर बनते जा रहे हैं.

समय-कैरी मिनाटी की नेटवर्थ

तन्मय भट्ट के बारे में बात करें, तो उन्हें उनकी कॉमेडी, पॉडकास्ट और कोलाब्रेशन के लिए जाना जाता है. तन्मय की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका कंटेंट काफी फेमस हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. नेटवर्थ की आई रिपोर्ट में तन्मय भट्ट के अलावा समय रैना और कैरी मिनाटी की भी नेटवर्थ का जिक्र किया गया है. जिसमें बताया गया कि समय 140 करोड़ और कैरी मिनाटी 131 करोड़ रुपए के मालिक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *