
लड़की की बेसुरी आवाज सुन भड़के लोगImage Credit source: Instagram/khushi_singer._11
सोशल मीडिया आज के समय में लोगों के मनोरंजन का सबसे बढ़िया जरिया बना हुआ है. यहां वायरल होते वीडियोज लोगों का अच्छा खासा टाइम पास कर देते हैं. ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर सिर्फ टाइम वाले वीडियोज ही वायरल होते हैं बल्कि यहां ऐसे-ऐसे वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं, जो लोगों को सीख देते हैं. खैर, फिलहाल तो जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने लोगों का खूब मनोरंजन किया है. इस वीडियो में एक लड़की गाना गाते नजर आती है और ऐसा गाती है कि सुनकर कुछ लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं तो कुछ गुस्से से भर गए हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की कितने कॉन्फिडेंस के साथ गाना गाते नजर आती है. जिस तरह से उसने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना शुरू किया था, उससे शुरुआत में तो लग रहा था कि वो अच्छा गाएगी, उसकी आवाज सुरीली होगी, जिससे वो सबका दिल जीत लेगी, लेकिन उसने जैसे ही सुर लगाया, सोशल मीडिया यूजर्स का सब्र जवाब दे गया. उसकी बेसुरी आवाज और सुर-ताल से भटका हुआ गाना सुनते ही लोग अपना माथा पीट लेते हैं. हालांकि उसने गाना चाहे जितना भी खराब गाया हो, लेकिन उसका कॉन्फिडेंस देखने लायक होता है. इस लड़की का नाम खुशी बताया जा रहा है.
लाखों बार देखा गया ये मजेदार वीडियो
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर khushi_singer._11 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 38 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 4 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘दीदी, सिंगिंग आपकी फील्ड नहीं है, कृपया मोहल्ले की नींद खराब मत कीजिए’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘इतनी बेसुरी आवाज में गाना सुनकर तो लग रहा है कि अब कानों को आराम देने के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा’. वहीं, एक ने लिखा है कि ‘अगली बार अगर दुश्मनों को हराना हो तो इन्हें माइक पकड़ा देना’, तो एक अन्य यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, ‘बहन तू इंस्टाग्राम डिलीट कर दे प्लीज’.