Varun Dhawan vs Rishab Shetty: फिर साउथ से पीछे रह गया बॉलीवुड, कांतारा चैप्टर 1 के आगे बेबस SSKTK, कमाई 300 करोड़ पार

Varun Dhawan vs Rishab Shetty: फिर साउथ से पीछे रह गया बॉलीवुड, कांतारा चैप्टर 1 के आगे बेबस SSKTK, कमाई 300 करोड़ पार

बॉलीवुड वर्सेज साउथ में कौन आगे?

Rishab Shetty vs Varun Dhawan Box Office Clash: बॉलीवुड और साउथ के बीच सौहार्द और भाईचारे का भाव तो नजर आता है लेकिन प्रोफेशनल फ्रंट पर इन दोनों इंडस्ट्री के बीच टकराव भी देखने को मिलता है. अब मौजूदा समय में ही देख लीजिए. जहां एक तरफ वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी सिनेमाघरों में आई वहीं इसी के साथ ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 भी रिलीज हुई. लेकिन दोनों की कमाई का फर्क ये बताता है कि आखिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भौकाल बॉलीवुड की चकाचौंध पर भारी पड़ता नजर आ रहा है.

वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने कितने कमाए?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने कम समय में ही काफी नाम कमाया है. इसके अलावा दोनों ही कलाकार साथ में पहले भी काम कर चुके हैं. ऐसे में इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें भी थीं और मेकर्स को भी ऐसा लगा था कि दोनों की केमिस्ट्री को भुनाने का ये सही वक्त है. मगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो जहां एक तरफ इस फिल्म ने भारत में 4 दिनों में 30 करोड़ रुपए की कमाई की है. और इसका ओवरसीज कलेक्शन 5 करोड़ रुपए का रहा है. इसे जोड़ दिया जाए तो ऐसे में 80 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म 35 करोड़ कमा सकी है. मतलब कि फिल्म अपने पहले वीकेंड के एंड तक बजट का आधा भी नहीं कमा सकी है.

कितना रहा ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 का कलेक्शन?

वहीं दूसरी तरफ ऋषभ शेट्टी की पैन इंडिया फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की बात करें तो इस फिल्म का कलेक्शन आसमान छू रहा है. फिल्म ने भारत में भी तगड़ा कलेक्शन कर लिया है वहीं विदेशों में भी इस फिल्म के शानदार आंकड़े देखने को मिल रहे हैं. भारत में रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का नेट कलेक्शन 223.25 करोड़ रुपए का हो चुका है. वहीं फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 268 करोड़ रुपए का हो चुका है. वहीं इसके ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन विदेशी बॉक्स ऑफिस पर हो गया है. इस लिहाज से फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 323 करोड़ रुपरए का हो चुका है जिसके मुकाबले वरुण की सनी संस्कारी फिल्म कहीं भी टिकती नजर नहीं आ रही है. मामला एकदम एकतरफा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *