
रायबरेली में दलित युवक की हत्या का मामला.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चोर समझकर एक दलित युवक हरिओम की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की इस बर्बर हत्या से हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े समुदायों के लिए नर्क बन गया है. जब कुछ हैवान एक दलित व्यक्ति हरिओम की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर देते हैं और गर्व से दावा करते हैं कि वे “बाबा के लोग” हैं – मानो ऐसे अत्याचारों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त हो – तो वे चुप क्यों हैं?’.
‘राहुल गांधी आशा की किरण’
इसके आगे कांग्रेस नेता ने पोस्ट में ये भी कहा कि मरते समय पीड़ित युवक हरिओम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लेते सुना गया – जो सामाजिक अन्याय का सामना कर रहे लोगों के लिए आशा की एकमात्र किरण हैं.
‘यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई’
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी के तमाम बड़े-बड़े दावों के बावजूद, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. यह साफ है कि भाजपा-संघ (आरएसएस) शासन ने दलितों और शोषितों पर हमला करने वालों को खुली छूट दे रखी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े समुदायों के लिए नर्क बन गया है। जब कुछ हैवान एक दलित व्यक्ति हरिओम की पीट-पीटकर हत्या कर रहे हैं और गर्व से दावा कर रहे हैं कि वे “बाबा वाले लोग” हैं – मानो ऐसे अत्याचारों को उत्तर प्रदेश के
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) October 6, 2025
‘बाबा वाले लोगों के खिलाफ संविधान ढाल है’
कांग्रेस नेता कहा कि एक बात स्पष्ट है – बाबासाहेब का संविधान इन “बाबा वाले लोगों” के खिलाफ एक ढाल है, जो पिछड़ों और वंचितों को अपमानित करने और गुलाम बनाने पर तुले हुए हैं. नेता ने कहा कि संविधान बचाने की हमारी लड़ाई हरिओम जैसे निर्दोष लोगों की रक्षा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है.
राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से की बात
इससे पहले इस घटना पर रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने खुद संज्ञान लिया. उन्होंने मृतक के पिता और भाई से फोन पर बात कर उनकी पीड़ा सुनी और उन्हें सांत्वना दी. सांसद ने परिवार को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कि दलित समाज पर इस तरह की निर्दयता और अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राहुल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है.
‘यह जंगलराज की सरकार है’
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी फतेहपुर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए
राय ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह जंगलराज की सरकार है जो योगी बाबा की चल रही है. मार भी रहे हैं और कह रहे हैं कि हम बाबा वाले हैं. उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को न्याय दिलाएंगे. उन्होंने साफ कहा कि जो लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं वो किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे.
क्या है मामला
दरअसल ये मामला रायबरेली के फतेहपुर के सदर क्षेत्र का है. यहां तुराबअली गांव में हरिओम नाम का शख्स 2 अक्टूबर की रात अपनी ससुराल जा रहा था. ससुराल ऊंचाहार थाने के नई बस्ती में थी. इसी दौरान रास्ते में हरिओम को डाडेपुर सड़क पर ग्रामीणों ने रोक लिया और चोर समझकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. लोगों ने उसे बेल्ट और लाठियों से बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक के पिता गंगा दीन की तहरीर पर केस दर्ज करआरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही रायबरेली एसपी ने इस मामले में एक्शन लेते हुए ऊंचाहार कोतवाल समेत हलका इंचार्ज और 3 पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की है.