कहीं आपकी ज्वैलरी में लगा हॉलमार्क नकली तो नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक

कहीं आपकी ज्वैलरी में लगा हॉलमार्क नकली तो नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक

असली सोने की पहचान कैसे करें?

दिवाली का मौसम आते ही सोना-चांदी की मांग बढ़ जाती है. लोग इस दौरान गहने खरीदते हैं ताकि त्यौहार और खास मौके और भी खास बन सकें. लेकिन बढ़ती मांग के साथ कई बार बाजार में नकली या मिलावटी ज्वैलरी भी मिल जाती है. इसलिए सोने-चांदी की खरीदारी से पहले ज्वैलरी पर लगे हॉलमार्क को देखकर उसकी शुद्धता और असली होने की पुष्टि करना बहुत जरूरी हो जाता है. सिर्फ हॉलमार्क देख लेना ही काफी नहीं, बल्कि उसकी जांच भी करनी चाहिए ताकि धोखा न हो.

हॉलमार्क क्या होता है?

हॉलमार्क दरअसल एक सरकारी मान्यता है जो बताती है कि ज्वैलरी में इस्तेमाल किया गया सोना या चांदी शुद्ध है. भारत में ये हॉलमार्क BIS यानी भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा जारी किया जाता है. इसलिए ज्वैलरी पर BIS का लोगो जरूर देखें. इसके साथ ही ज्वैलरी पर कैरेट (जैसे 22K, 18K) भी लिखा होता है, जिससे आपको पता चलता है कि सोना कितना शुद्ध है. साथ ही ज्वैलरी पर एक 6 अंकों का HUID नंबर भी होता है, जो खास पहचान नंबर होता है. इस नंबर के जरिए आप असली हॉलमार्क की जांच कर सकते हैं.

 BIS hallmark verification

मोबाइल से कैसे करें हॉलमार्क की जांच?

अब तकनीक की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी हॉलमार्क चेक कर सकते हैं. BIS ने इसके लिए एक ऐप बनाया है जिसका नाम है BIS Care. इसे डाउनलोड करने के बाद आप अपनी ज्वैलरी पर लिखे 6 डिजिट के HUID नंबर को ऐप में डालकर चेक कर सकते हैं.

  1. BIS Care ऐप डाउनलोड करें: गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से यह ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करें.
  2. रजिस्ट्रेशन करें: मोबाइल नंबर दर्ज करके ऐप में रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  3. HUID नंबर खोजें: अपनी ज्वैलरी पर लगे 6 अंकों के HUID नंबर को नोट करें.
  4. वेरिफाई करें: ऐप खोलकर Verify HUID ऑप्शन पर जाएं और नंबर दर्ज करके सबमिट करें.
  5. जानकारी प्राप्त करें: कुछ ही सेकेंड में आपको ज्वैलरी की शुद्धता, कैरेट और अन्य डिटेल्स ऐप में मिल जाएगी.

इस प्रक्रिया से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपकी ज्वैलरी पर लगा हॉलमार्क असली है या नकली.

आज के सोने-चांदी के दाम

सोने और चांदी के दाम रोजाना बदलते रहते हैं. इसलिए खरीदारी से पहले ताज़ा दामों की जानकारी रखना जरूरी है. अब 10 ग्राम सोने की कीमत 1.20 लाख रुपए हो गई है, वहीं चांदी की कीमत लगभग 1,47,977 रुपये प्रति किलो है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *