AI का कमाल: मिनटों में पास कर ली दुनिया की सबसे कठिन फाइनेंस परीक्षा, इंसान लगाते हैं सालों

AI का कमाल: मिनटों में पास कर ली दुनिया की सबसे कठिन फाइनेंस परीक्षा, इंसान लगाते हैं सालों

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (फाइल फोटो)

AI Model Pass CFA Exam: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इसके चैटबॉट मॉडल लॉन्च होने के बाद से ही एक के बाद एक सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब एआई मॉडल ने एक नया इतिहास रच दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, AI मॉडल्स ने दुनिया के सबसे कठिन फाइनेंस एग्जाम माने जाने वाले CFA (Chartered Financial Analyst) लेवल-III एग्जाम को पास कर लिया है. खास बात यह है कि इस किसी इंसान द्वारा इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए कई सालों की मेहनत और 1000 घंटे से ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती है, वहीं AI ने इसे कुछ ही मिनटों में क्रेक कर दिखाया.

AI की जबरदस्त छलांग

CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, NYU स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस और गुडफिन की टीम ने रिसर्च में पाया कि o4-mini, Gemini 2.5 Pro और Claude Opus जैसे बड़े भाषा मॉडल्स (LLMs) ने CFA लेवल-III मॉक एग्जाम को पास कर लिया. खास बात यह है कि AI ने Chain-of-thought prompting तकनीक का इस्तेमाल करके उन जटिल सवालों को हल किया जिन्हें इंसान कई सालों की पढ़ाई के बाद समझते हैं. पहले तक AI सिर्फ लेवल-I और II तक सीमित था, लेकिन लेवल-III की एस्से-आधारित एनालिटिकल रीजनिंग पास करना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

क्यों है CFA लेवल-III इतना मुश्किल

CFA का लेवल-III एग्जाम मुख्य रूप से पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और वेल्थ प्लानिंग पर आधारित होता है. इसमें उम्मीदवार की विश्लेषणात्मक सोच, फैसले लेने की क्षमता और प्रोफेशनल फाइनेंशियल स्किल्स को परखा जाता है. इंसानों को इसे क्लियर करने में कई साल लग सकते हैं, लेकिन AI की क्षमता अब इतनी बढ़ गई है कि वह इस लेवल पर भी परफॉर्म कर पा रहा है.

क्या कहते हैं इंडस्ट्री एक्सपर्ट

गुडफिन की सीईओ अन्ना जू फी (Anna Joo Fee) ने इस उपलब्धि को AI टेक्नोलॉजी की तेजी से हो रही प्रगति का उदाहरण बताया. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल AI इंसानी CFA को पूरी तरह रिप्लेस नहीं कर सकता. फी ने कहा, कॉन्टेक्स्ट और इंटेंट को समझना अभी भी मशीन के लिए मुश्किल है, यही वह जगह है जहां इंसान की समझ और अनुभव अहम भूमिका निभाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *