डिलीवरी बॉय की शर्मनाक हरकत! ऑर्डर देने के बाद महिला को गलत तरीके से छुआ, CCTV फुटेज हुआ वायरल – Khabar Monkey

डिलीवरी बॉय की शर्मनाक हरकत! ऑर्डर देने के बाद महिला को गलत तरीके से छुआ, CCTV फुटेज हुआ वायरल

फुटेज में ब्लिंकिट डिलिवरी बॉय की शर्मनाक हरकत देखी जा सकती हैImage Credit source: X/@eternalxflames_

महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ (Eve Teasing) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पब्लिक प्लेस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बाद अब महिलाएं घर की दहलीज पर भी खुद को अनसेफ महसूस कर रही हैं. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय (Blinkit Delivery Boy) ने महिला कस्टमर को गलत तरीके से छूने की कोशिश की. उसकी यह शर्मनाक हरकत घर के बाहर लगे CCTV में कैद हो गई.

चौंकाने वाला यह मामला 3 अक्टूबर का बताया जा रहा है. एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल @eternalxflames_ से शेयर किए गए 45 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.

डिलीवरी बॉय ने गलत तरह से छुआ

वायरल फुटेज के अनुसार, शाम करीब साढ़े 5 बजे ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय महिला को ऑर्डर देने आया. वीडियो में आप देखेंगे कि महिला जब पार्सल रिसीव करती है, और उसे पैसे देती है, तभी डिलीवरी बॉय जानबूझकर महिला के ब्रेस्ट को छूता है. शख्स की इस गंदी हरकत से घबराकर महिला तुरंत पीछे हट जाती है.

महिला ने इस घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर करके ब्लिंकिट से सख्त कार्रवाई की मांग की. महिला ने यह भी दावा किया कि पहले तो कंपनी ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ वॉर्निंग देने की बात कही थी. लेकिन जब महिला ने फुटेज ऑनलाइन शेयर किया, तब जाकर कंपनी हरकत में आई.

Blinkit ने दिया जवाब

वीडियो सबूत सामने आने के बाद ब्लिंकिट ने फौरी कार्रवाई करते हुए डिलीवरी बॉय का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है और उसे कंपनी से बैन कर दिया गया है.

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *