
पत्नी की बातों को चुपचाप सुनता रहा पतिImage Credit source: X/@venom1s
आज के दौर में ‘वर्क लाइफ बैलेंस’ यानी काम और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बैठाना सबसे बड़ा चैलेंज बन चुका है. इसी ज्वलंत मुद्दे को एक पति-पत्नी के वायरल हुए वीडियो ने फिर से सुर्खियों में ला दिया है. इसमें देखा जा सकता है कि घंटों लंबी ड्यूटी के बाद जब शख्स थका-हारा अपने घर लौटता है, तो पत्नी भड़कते हुए सवालों की बौछार कर देती है. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो लाखों दिलों को छू गया है और इसे लेकर इंटरनेट पर एक नई बहस छिड़ गई है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला की नाराजगी साफ दिख रही है. वह अपने पति से शिकायती लहजे में कहती है, आ गए…16 घंटा घर में दीजिएगा, और 72 घंटा रेल को, है ना. इसके बाद महिला भड़कते हुए कहती है, पूरा दिन घर का काम हम ही करते रहें. बोलिए…72 घंटा बाद आ रहे हैं. कुल मिलाकर, महिला अपने पति द्वारा परिवार को समय ना देने और पूरा वक्त दफ्तर में ही उलझे रहने के कारण खूब भड़की हुई है.
‘वर्क लाइफ बैलेंस’ का कड़वा सच!
वहीं, दूसरी ओर आप देखेंगे कि थका-हारा पति चुपचाप खड़े होकर सब कुछ सुनता रहता है, और अपनी पत्नी की बातों का कोई जवाब नहीं देता. यह वायरल क्लिप सिर्फ एक पति-पत्नी की बहस नहीं, बल्कि दफ्तर और पर्सनल लाइफ के बीच फंसे हर परिवार की कहानी बन गई है.
यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल @venom1s से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 लाख 65 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कमेंट सेक्शन में हर कोई अपनी राय रख रहा है. कुछ यूजर्स ने जहां पत्नी के लहजे पर सवाल उठाए, तो कई यूजर्स का कहना है कि दोनों अपनी-अपनी जगह पर सही हैं.
वीडियो देखकर लोग हुए भावुक
एक यूजर ने कमेंट किया, अरे दीदी पति को थोड़ा सांस तो ले लेने दो. वो थका हुआ है. कम से कम पानी ही पूछ लिया होता. दूसरे ने कहा, लंबी ड्यूटी…लगातार शिफ्ट और घर की उम्मीदों के बीच एक आदमी न तो दफ्तर का हो पाता है और न घर का. आज के समय में ये लगभग हर घर की कहानी बन गई है. एक अन्य यूजर ने लिखा, महिला गलत नहीं है. असल में उसे पति की चिंता है. उसका गुस्सा भी एक तरह का प्यार ही है.
यहां देखिए वीडियो
Imagine working 16 hours every day to feed your family.
You come home, and within a minute, your wife starts shouting at you.
What work did she do? Cooking twice.
Such mental torture makes men take their own lives.
Also, listen to her accent.pic.twitter.com/2nMMQRlOyP
— ︎ ︎venom (@venom1s) October 4, 2025