
शरद पूर्णिमा के दिन तुलसी के उपाय
Sharad Purnima 2025 Upay: आज शरद पूर्णिमा मनाई जा रही है. हिंंदू धर्म शास्त्रों में ये तिथि बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र मानी गई है. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है और धरती पर अमृत की वर्षा करता है. शरद पूर्णिमा माता लक्ष्मी को समर्पित की गई है. इसी रात देवी लक्ष्मी पृथ्वी विचरण करती हैं. शरद पूर्णिमा भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ मानी जाती है.
धर्म शास्त्रों में इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. साथ ही इस दिन चंद्र देव की भी विशेष अराधना की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. बिगड़े काम बन जाते हैं. इस दिन चंद्रमा की रौशनी में खीर भी रखी जाती है. इन सबके साथ-साथ इस दिन तुलसी से जुड़े उपाय भी किए जाते हैं. इस दिन तुलसी का उपाय करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. माता लश्र्मी की कृपा प्राप्त होती है.
तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाएं
शरद पूर्णिमा के दिन तुलसी के पास घी का दीपक जलाना चाहिए. मां तुलसी की पांच या सात बार परिक्रमा करनी चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. जीवन खुशहाल बना रहता है.
तुलसी में गन्ने का रस अर्पित करें
शरद पूर्णिमा के दिन माता तुलसी का पूजन अवश्य करना चाहिए. इस दिन तुलसी पूजन से समय पौधे में गन्ने का रस अर्पित करना चाहिए. मां तुलसी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं.
तुलसी में लाल चुनरी चढ़ाएं
शरद पूर्णिमा के दिन मां तुलसी को लाल चुनरी अर्पित करनी चाहिए. कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए. इस उपाय को करने जीवन के सारे कामों में सफलता प्राप्त होती है.
तुलसी को सोलह श्रृंगार का सामान चढ़ाएं
शरद पूर्णिमा के दिन पूजा के दौरान मां तुलसी को सोलह श्रृंगार का सामान अवश्य चढ़ाना चाहिए. फिर उसको सुहागिन महिला को दान दे देना चाहिए. इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में खुशिया बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें:Valmiki Jayanti 2025 Date: 6 या 7 अक्टूबर, कब मनाई जाएगी वाल्मीकि जयंती? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.