
मनी मेराज
Bhojpuri Singer Mani Meraj Arrest: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर मनी मेराज के लिए दिक्कतें बढ़ गई हैं. वे अपने ही जाल में फंसते नजर आ रहे हैं. सिंगर पर एक महिला ने धोखाधड़ी करने का और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने सिंगर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सिंगर के खिलाफ खोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. पीड़िता का आरोप है कि मनी मेराज ने अपना नाम और पहचान छिपाकर उससे यौन संबंध बनाए और उसका उत्पीड़न किया.
महिला ने बताया कि आरोपी सिंगर ने उसके बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और इसके बाद कई महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मनी मेराज को गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद में ये मामला चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पहले तो मनी को गिरफ्तार किया और अब जांच भी शुरू कर दी है. एक बार फिर से गाजियाबाद में लव जिहाद का ये मामला सामने आया है.
क्या है पूरा मामला?
महिला ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि आरोपी सिंगर ने अपनी असली पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की और शादी का वादा किया. बाद में जब सच्चाई सामने आई तो उसने विरोध किया. जिसके बाद उसे धमकियां भी दी गईं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना खोड़ा पर एक महिला ने ऑनलाइन कंटेंट बनाने वाले व्यक्ति मनी विराज पर दुष्कर्म तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्यवाही अमल में लाई. अब सिंगर आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
कौन हैं मनी मेराज?
मनी मेराज की बात करें तो एक कलाकार हैं और सिंगिंग के साथ ही वे भोजपुरी में कॉमेडी स्केच भी शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मतलब उनकी फैन फॉलोइंग तो तगड़ी है. उनके वीडियोज की खूब तारीफ की जाती है. इसके पहले उन्होंने यूट्यूब पर जो वीडियो डाला था उसे 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और अब इस मामले में पुलिस की इनवेस्टिगेशन शुरू हो गई है.