टीसीएस के शेयर में ताबड़तोड़ तेजी, कुछ ही घंटों में कमाए 24 हजार करोड़

टीसीएस के शेयर में ताबड़तोड़ तेजी, कुछ ही घंटों में कमाए 24 हजार करोड़

Image Credit source: Indranil Aditya/NurPhoto via Getty Images

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक टीसीएस के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है. वो भी तब जब अमेरिका ने एच1बी वीजा को महंगा कर दिया है. कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखा गया है. वैसे मौजूदा साल में कंपनी के शेयरों में 27 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं बीते एक साल में कंपनी का शेयर 30 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. वैसे आने वाले कुछ दिनों में कंपनी के शेयरों में उतार चढ़ाव का माहौल देखने को मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.

टीसीएस के शेयरों में इजाफा

सोमवार को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के शेयरों में अच्छी देखने को मिल रही है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 1 बजकर 15 मिनट पर 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 2968.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2969 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गया था. कंपनी के शेयर की शुरुआत 2902 रुपए के साथ फ्लैट हुई थी. जानकारों की मानें तो कंपनी के शेयरों में बाजार बंद होने तक और भी तेजी देखने को मिल सकती है. वैसे मौजूदा साल में कंपनी के शेयरों में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है.

मौजूदा साल में बड़ी गिरावट

बीते एक साल में टीसीएस के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार टीसीएस के शेयर 7 अक्टूबर 2024 को 4272.25 रुपए पर था, जोकि मौजूदा समय में 2,968.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इसका मतलब है कंपनी के शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर मौजूदा साल में कंपनी के शेयर में 27 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर के दाम 4,097.20 रुपए थे. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में मौजूदा समय में करीब 1,100 रुपए की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

कंपनी की वैल्यूएशन में इजाफा

वैसे सोमवार को कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आंकड़ों को देखें तो पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी कंपनी की वैल्यूएशन 10,50,023.27 करोड़ रुपए थी, जोकि सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान 10.74 लाख करोड़ रुपए को पार गई. इसका मतलब है कि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *