
सोनम वांगचुक केस
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है. इस मामले की अगली सुनवाई अगले सोमवार को होगी.जस्टिस अरविंद कुमार और एनवी जस्टिस अंजनिया की बेंच ने इस मामले में आदेश दिया है.पति सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद पत्नी गीतांजलि ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है. सोनम वांगचुक पर लद्दाख में हिंसक प्रदर्शन भड़काने का आरोप लगाया गया है. गीताजंलि ने सोनम की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है.
गीतांजलि ने हैबियस कॉरपस याचिका में तत्काल रिहाई की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने सुनवाई के दौरान पूछा कि सोनम वांगचुक की पत्नी को हिरासत आदेश (detention order) क्यों नहीं दिया जा रहा? यानी उन्हें गिरफ्तारी का लिखित कारण क्यों नहीं बताया जा रहा है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आदेश देने से परिवार नया आधार बनाकर चुनौती दे सकता है.
बेवजह मामले को सनसनीखेज न बनाएं
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस मामले में कहा कि जब तक हिरासत के आधार नहीं मिलेंगे, याचिका में क्या चुनौती देंगे? कोर्ट ने कहा कि पत्नी को आदेश देने पर इसे नए आधार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसका क्या मतलब है? सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सभी दस्तावेज़ दिए गए हैं, रिकॉर्ड पर रखेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पत्नी को मिलने की अनुमति है, मामले को बेवजह सनसनीखेज न बनाया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि सॉलिसिटर जनरल कृपया संशय में न रहें. वहीं सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि हम नहीं चाहते कि वे आदेश को चुनौती देने के लिए कोई नया आधार बनाएं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिब्बल का कहना है कि उनकी पत्नी को हिरासत के आधार न दिए जाने को हिरासत आदेश को चुनौती देने का आधार नहीं माना जा सकता. हमने इसे रिकॉर्ड कर लिया है.
हां हमें तो नहीं पता क्या हो रहा?
सिब्बल ने कहा कि बिना आधार जाने मैं आदेश को कैसे चुनौती दे सकता हूं? सिब्बल ने कहा कि कृपया इसे तब तक रिकॉर्ड न करें जब तक हमें तुरंत इसकी जानकारी न दी जाए. सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि हां-हां, हम जानते हैं कि क्या हो रहा है. सिब्बल ने कहा कि हम भी जानते हैं कि क्या हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें नहीं पता कि क्या हो रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पत्नी को निश्चित रूप से प्रवेश मिलेगा.