
पालतू बकरी के साथ मॉल घूमने गया शख्सImage Credit source: Instagram/135sapan135
जो लोग कुत्ता पालते हैं, उनके लिए सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि वो उसे छोड़कर कहीं भी बाहर नहीं जा सकते. ऐसे में वो जहां भी जाते हैं, पालतू कुत्तों को भी साथ लेकर ही जाते हैं, चाहे मॉल में ही घूमने क्यों न जाएं, पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अलग ही मामला देखने को मिलता है. ये वीडियो ऐसा है कि देखकर लोग हैरान भी हो जाते हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी. दरअसल, एक शख्स मॉल घूमने आया था और अपने साथ अपनी पालतू बकरी को भी लाया था और वो भी डायपर पहनाकर. ऐसा नजारा शायद ही आपने अपनी जिंदगी में कभी देखा होगा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कैसे आगे-आगे चल रहा है और पीछे-पीछे उसकी पालतू बकरी चल रही है, जिसे उसने कपड़े भी पहना रखे थे. वो जैसे ही बकरी के साथ मॉल में एंट्री करता है, एक महिला का पालतू कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगता है. हालांकि वो बंधा हुआ था, इसलिए बकरी को नुकसान नहीं पहुंचा सका. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि बकरी अपने मालिक के पीछे-पीछे कैसे एस्केलेटर पर भी चढ़ गई. शुरुआत में तो वो एस्केलेटर पर चढ़ने से डर रही थी, लेकिन हिम्मत करके वो चढ़ ही गई और अपने मालिक के पास पहुंच गई. ये अचंभित कर देने वाला नजारा है.
लाखों बार देखा जा चुका वीडियो
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 135sapan135 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 46 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘भाई, ये बकरी शॉपिंग करने आई है क्या’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘मैं भी अपनी भैंस को लेकर जाऊंगा किसी दिन मॉल में’. वहीं, किसी ने इसे ‘बकरी का मॉल टूर’ बता दिया तो किसी ने कहा कि ‘ये तो सीजन का सबसे मजेदार वीडियो है’.