ओवैसी के साथ गठबंधन को तैयार शंकराचार्य, लेकिन रखी ये बड़ी शर्त!

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एक बड़ा बयान सामने आया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है। शिवहर में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गौ रक्षा को राष्ट्रीय कर्तव्य करार दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी गौ रक्षा के लिए खड़ा होगा, हम उसके साथ खड़े हैं। इस बयान ने बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया है।

ओवैसी के साथ गठबंधन? शर्त है गौ रक्षा!

जब उनसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में पूछा गया, तो शंकराचार्य ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “गठबंधन किसी से भी हो सकता है, लेकिन पहले वो गौ रक्षा के लिए खड़ा होकर दिखाए। अगर ओवैसी गाय को माता मानकर उसकी रक्षा की बात करें, तो गठबंधन की राह खुल सकती है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारा सिद्धांत बिल्कुल साफ है। जो हमारी गौ माता को अपनी माता कहे, वही हमारा भाई है। हम ये नहीं देखते कि वो कौन है, किस धर्म या पार्टी से है। गाय हमारी मां है, और जो उसे अपनी मां माने, वो हमारा परिवार है।”

बीजेपी की स्थिति पर क्या बोले शंकराचार्य?

बीजेपी की स्थिति को लेकर सवाल उठने पर शंकराचार्य ने साफगोई से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि कौन सी पार्टी की क्या स्थिति है। हमारा काम सनातनियों को जागरूक करना है। हम सनातनियों के बीच जा रहे हैं, उनसे संवाद कर रहे हैं और गौ माता को मतदाता बनाने का संकल्प दिला रहे हैं। हमें इस बात से कोई मतलब नहीं कि कौन सी पार्टी क्या कर रही है।” उनका ये बयान बीजेपी के लिए एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।

बीजेपी को अपनी करनी का फल मिलेगा!

बिहार चुनाव के संदर्भ में शंकराचार्य ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी को नुकसान होगा, तो वो उनकी अपनी करनी की वजह से होगा। हम उनकी राह में कोई रोड़ा नहीं अटका रहे। बीजेपी ने वादा किया था कि वो गौ रक्षा करेंगे। वो अभी सत्ता में हैं, अगर वो गौ रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं और घोषणा करें, तो हम तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहेंगे कि बीजेपी को वोट दो, क्योंकि ये गौ माता की रक्षा कर रहे हैं।” शंकराचार्य का ये बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *