
Moto G06 Power में 50MP का क्वाड पिक्सल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. Image Credit source: Motorola
Moto G06 Power: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G06 Power की भारत लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. फोन 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा और वहीं से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इस बजट स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है 7000 mAh की पावरफुल बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर्स. चलिए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में
लॉन्च डेट और उपलब्धता
Moto G06 Power भारत में 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. फोन Flipkart पर उपलब्ध रहेगा और इसमें कम से कम तीन Pantone-verified कलर ऑप्शन मिलेंगे जिनमें ब्लू, ग्रीन और ग्रे शामिल हैं. फोन को वेगन लेदर फिनिश डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा.
Moto G06 Power: स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने लॉन्च से पहले ही फोन के कई फीचर्स की जानकारी दे दी है. इस फोन में 6.88 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन मिलेगा. इसके अलावा फोन में MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर और पानी और धूल से बचाव के लिए IP64 रेटिंग मिलेगी.
इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 6.0, GPS, USB Type-C और NFC (कुछ क्षेत्रों में) उपलब्ध है.
कैमरा और बैटरी
Moto G06 Power में 50MP का क्वाड पिक्सल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसके साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. फोन में Moto Gestures का सपोर्ट मिलेगा, जिससे आप Twist gesture से कैमरा और Chop Chop gesture से फ्लैशलाइट ऑन कर सकते हैं.