
प्रभास की फिल्म में कौन आया?
Prabhas Next Film: प्रभास की पिछली फिल्म थी-कल्कि 2898एडी. जिसने दुनियाभर से 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया. हालांकि, इसका पार्ट 2 आने में अभी वक्त लगेगा. पर सीक्वल के चक्कर में ही चर्चा में हैं, क्योंकि दीपिका पादुकोण का पत्ता कट चुका है. जबसे वो बाहर हुई हैं, तब से कई एक्ट्रेस का नाम इस फिल्म से जुड़ रहा है. खैर, इस वक्त प्रभास का पूरा फोकस अगली पिक्चर पर हैं, जो है The Raja Saab. फिल्म का कुछ वक्त पहले ही ट्रेलर आया. जिसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को अगले साल लाया जाएगा. लेकिन उससे पहले ही उनकी 300 करोड़ी फिल्म में इस विलेन की एंट्री हो गई.
प्रभास को ‘द राजा साब’ के बाद संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘स्पिरिट’ पर काम करना है. जिसमें उनके अपोजिट तृप्ति डिमरी हैं. इस एक्ट्रेस की फिल्म में तब एंट्री करवाई गई, जब दीपिका पादुकोण फिल्म से बाहर हो गईं. 8 घंटे शिफ्ट को लेकर बात न बनने पर मामले बिगड़ चुका है. अब इसी फिल्म में बॉलीवुड विलेन आ गया है.
प्रभास की फिल्म में बॉलीवुड विलेन आया
हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि प्रभास की ‘स्पिरिट’ के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. फिलहाल संदीप रेड्डी वांगा हर एक चीज पर फोकस किए हुए हैं. लेकिन नई रिपोर्ट से पता लगा कि फिल्म के लिए विवेक ओबेरॉय से बातचीत चल रही है. उन्हें विलेन बनाने की चर्चा है. दरअसल हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद ही उन्हें अप्रोच किया गया है. कहा जा रहा है कि वो फिल्म में प्रभास को टक्कर दे सकते हैं. जिससे कहानी और स्ट्रॉन्ग होगी. दरअसल स्पिरिट का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है. यानी एक बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें नई एंट्री की खबरें हैं.
दरअसल प्रभास के साथ पहले ही ‘द राजा साब’ में संजय दत्त काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि किसी दूसरी फिल्म में बॉबी देओल भी दिख जाए. लेकिन फिलहाल विवेक ओबेरॉय से बातचीत हुई है. देखना होगा कि विलेन को लेकर बात बनती है या नहीं. जिसके बाद मेकर्स ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया जाएगा. दरअसल विवेक ओबेरॉय और सलमान खान की लड़ाई के बारे में हर कोई जानता है. वो उनपर कई आरोप भी लगा चुके हैं. दोनों ही एक्टर्स ऐश्वर्या राय को डेट कर चुके हैं.
संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्म
इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर कपूर की एनिमल बनाई थी. जिसने दुनियाभर से 900 करोड़ का कारोबार किया. अब वो एनिमल पार्क की प्लानिंग कर चुके हैं. लेकिन उससे पहले स्पिरिट का काम खत्म करेंगे. रणबीर कपूर ने बताया है कि 2027 में उस फिल्म पर काम होगा.