
फाइनल डेस्टिनेशन फिल्म का पोस्टर
Hollywood Film Final Destination OTT Release: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने वक्त के साथ लंबा सफर तय किया है. इस फिल्म इंडस्ट्री में अब वर्ल्ड सिनेमा की स्विकृति बढ़ गई है. जहां एक तरफ साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों ने भौकाल काटा हुआ है वहीं दूसरी तरफ हॉलीवुड की फिल्में भी अब पहले से ज्यादा कमाई करती हैं. साल 2025 में ऐसी ही एक फिल्म थी फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स. फिल्म ने पहले तो भारत में काफी तगड़ा कलेक्शन किया. लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी पर आने की तैयारी में है. आइये जानते हैं कि इस हॉरर-मिस्ट्री फिल्म में भारत में कितनी कमाई की और ओटीटी पर ये फिल्म कब स्ट्रीम होनी शुरू हो जाएगी.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितने कमाए थे?
फाइनल डेस्टिनेशन फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में काफी अच्छी कमाई की थी. फिल्म हॉलीवुड से हिंदी में कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों का भी हिस्सा रही थीं. ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने करीब 5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 60.50 करोड़ रुपए का रहा था वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन 74 करोड़ रुपए का था. अगर आप इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख सके थे तो अब आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. फिलहाल तो फिल्म ओटीटी पर एविलेबल नहीं है लेकिन जल्द ही इसे ओटीटी पर लाने की तैयारी है.
कब और कहां देखें?
फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन की स्ट्रीमिंग 4 भाषाओं में जियो प्लस हॉटस्टार पर होने जा रही है. इसमें इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू जैसी भाषाओं का नाम शामिल है. फिल्म को आप 16 अक्टूबर 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो प्लस हॉटस्टार पर देखना शुरू कर सकते हैं. ये फाइनल डेस्टिनेशन फिल्म फ्रेंचाइजी की 6वीं फिल्म है. दुनियाभर में इस फिल्म का अच्छा-खासा फैन फॉलोइंग बेस है. इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फाइनल डेस्टिनेशन 6 ने 2430 करोड़ रुपए की कमाई की थी और ये फिल्म हिट रही थी. फिल्म में कैटलिन सेंटा जुआना, टोनी टोड, अन्ना लोरे और रिचर्ड हारमोन ने काम किया था.