
निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर आरोप
बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगया है और कहा है कि ‘राहुल गांधी की पार्टी के कारनामे बेजोड़ हैं. ये आरोप हालिया किसी घटना पर नहीं है, बल्कि 70 साल पुराने एक केस पर लगाए गए हैं. सोमवार को एक्स पर पोस्ट में निशिकांत दुबे ने कहा, “कांग्रेस धन-संपदा से भरी हुई है. पार्टी ने 1956 में सेराजुद्दीन को खनन और पेट्रोलियम मंत्रालय बेच दिया था.
निशिकांत दुबे की इस पोस्ट में ये भी कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने 1956 में सेराजुद्दीन को खनन पेट्रोलियम मंत्रालय बेच दिया था, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने खुद इसे लोकसभा में स्वीकार किया था. दुबे का दावा है कि खनन कंपनी, सेराजुद्दीन एंड कंपनी मैंगनीज़ अयस्क के पट्टे हासिल करने के लिए जानी जाती थी.
साथ ही उन्होंने बताया कि तत्कालीन मंत्री केडी मालवीय पर सुप्रीम कोर्ट के जज दास जी ने जांच की थी और 4 चार्जशीट दाखिल हुईं. जिसके बाद उन्होंने 1963 में इस्तीफा दे दिया. गांधी परिवार के भ्रष्टाचार का पर्दा न उठे, इसलिए 1977 में वे मुंबई हाई तेल घोटाले में जेल गए. लेकिन गांधी परिवार ने 1980 में फिर से केस वापस ले लिया.
पहले भी लगा चुके हैं ऐसे आरोप
इससे पहले 3 अक्टूबर को निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी और उनके बेटे कर्नल भवानी सिंह को जेल में डाल दिया था. उन्होंने बताया कि भवानी सिंह, जिन्होंने 1962 के युद्ध में लड़ाई लड़ी और 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उनकी मां को 1975 में जेल में डाल दिया गया था.
उन्होंने दावा किया कि इंदिरा गांधी जयपुर राजघराने की महारानी गायत्री देवी जी की सुंदरता से ईर्ष्या करती थीं, परिणामस्वरूप, महारानी गायत्री देवी जी और उनके बेटे को 1975 में कांग्रेस पार्टी ने ड्रग तस्करी, हवाला तस्करी और हथियार तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया था.
निशिकांत दुबे के आरोपों को किया खारिज
इंदिरा गांधी के ऊपर लगाए गए निशिकांत के आरोपों का कांग्रेस ने बेबुनियाद बताया था. वहीं इस नए आरोप पर अभी कांग्रेस की प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कुछ एक्स यूजर्स ने दुबे ही सवाल खड़े किए हैं, एक एक्स यूजर ने लिखा है कि हमने मान लिया कि कांग्रेस बुरी पार्टी है. पर आपने 11 सालों में क्या किया, अपने काम तो बताओं.