Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा पर इन चीजों का करें दान, होगी मां लक्ष्मी की कृपा, चमक उठेगा भाग्य!

Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा पर इन चीजों का करें दान, होगी मां लक्ष्मी की कृपा, चमक उठेगा भाग्य!

शरद पू्र्णिमा पर दान

Sharad Purnima 2025 Daan: शरद पूर्णिमा बड़ी ही विशेष मानी जाती है. शरद पूर्णिमा पर धन और भौतिक सुख की देवी मां लक्ष्मी और भगवान श्री हरि विष्णु के पूजन का विधान है. साथ ही शरद पूर्णिमा पर चंद्रदेव की भी विशेष पूजा आराधना की जाती है. शरद पूर्णिमा के दिन दान का भी खास महत्व है. इस दिन दान करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, अगर कोई शरद पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष चीजों का दान जरूरतमंदों और गरीबों को करता है, तो ऐसा करने से उसको मानसिक शांति प्राप्त होती है. धन संबंधी संकट दूर हो जाते हैं. पंचांग के अनुसार, आज यानी 6 अक्टूबर 2025, सोमवार को शरद पूर्णिमा मनाई जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि शरद पूर्णिमा पर किन चीजों का दान करना चाहिए.

सफेद वस्त्र का दान

शरद पूर्णिमा के दिन जरूरतमंदों और गरीबों को सफेद वस्त्र और और कंबल दान किया जाए तो जीवन के कष्टों से उबरने के रास्ते खुलने लगते हैं. परेशानियां दूर होने लगती हैं. इस दिन जरूरतमंदों और गरीबों में सफेद वस्त्र और और कंबल दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होताी हैं. और व्यक्ति को उनकी कृपा प्राप्त होती है, जिससे घर में धन का भंडार भरा रहता है.

चावल का दान

शरद पूर्णिमा के दिन घर का अखियां चावल दान करने की मान्यता है, जो भी इस दिन अखियां चावल दान करता है, उसके परिवार के लोगों को मानसिक शांति प्राप्त होती है. परिवार में उसका पूरा सम्मान होता है. चंद्रदेव की कृपा घर पर बनी रहती. कभी भी घर में धन की कमी नहीं होती. अन्न का भंडार भी घर में हमेशा भरा रहता है.

चांदी का दान

शरद पूर्णिमा के दिन किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को चांदी का पात्र या सिक्का अवश्य दान करना चाहिए. इससे चंद्रमा संबंधी सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में चल रहा मनमुटाव दूर होता है. धन की बर्बादी नहीं होती.

दूध या उससे बनी चीज का दान

शरद पूर्णिमा पर चंद्र देव का विशेष महत्व हिंंदू धर्म शास्त्रों में माना गया है. ऐसे में चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए दूध या उससे बनी चीज जैसे- खीर, छाछ आदि का दान करना चाहिए.

दीपदान करें

शरद पूर्णिमा पर दीपदान भी अवश्य ही करना चाहिए. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है और हमेशा मंगल होता है. इस दिन दीपदान करने से घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है. घर में लक्ष्मी माता का वास रहता है.

ये भी पढ़ें:Sharad Purnima 2025 Date: शरद पूर्णिमा आज, क्यों कहा जाता है इस दिन की खीर अमृत समान?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *