रुपए में तेजी देख दुनिया हैरान, 31 हजार करोड़ के आईपीओ और डालेंगे जान

रुपए में तेजी देख दुनिया हैरान, 31 हजार करोड़ के आईपीओ और डालेंगे जान

सोमवार को डॉलर के मुकाबले में रुपए में तेजी देखने को मिली है.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ने करेंसी मार्केट से काफी अच्छी खबर आई है. डॉलर के मुकाबले में रुपए में 5 पैसे की तेजी देखने को मिली है. इस तेजी की बड़ी वजह आईपीओ में विदेशी निवेशकों का संभावित निवेश है. जानकारों की मानें तो मौजूदा हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अहम है, जोकि रुपए के लिहाज से भी काफी बेहतर हो सकता है. इस हफ्ते टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रोनिक्स के आईपीओ खुल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वीवर्क का आईपीओ पहले से ओपन है. जिसमें निवेश से शेयर बाजार के साथ साथ रुपए को भी सपोर्ट मिल सकता है. जानकारों की मानें तो मौजूदा हफ्ते में रुपए में 30 से 40 पैसे की तेजी देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में करेंसी मार्केट में किस तर​ि के डाटा देखने को मिल रहे हैं.

रुपए में आई तेजी

इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.75 पर खुला और फिर 88.74 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे ज्यादा है. शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 88.79 पर बंद हुआ था. फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि हम वी-वर्क, टाटा कैपिटल और एलजी के लगभग 31,000 करोड़ रुपए के तीन बड़े आईपीओ के साथ एक नए सप्ताह में प्रवेश कर रहे हैं. इन आईपीओ के प्रवाह से इस सप्ताह रुपए में 88.50 तक की वृद्धि होने की उम्मीद है. भंसाली ने आगे कहा कि “बाजार में लगातार सतर्कता का माहौल बना हुआ है क्योंकि वैश्विक जोखिम कारक और घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़े रुपये की दिशा तय करने के लिए नए संकेतों का इंतजार कर रहे हैं, जो अभी भी ऊपर की ओर बना हुआ है.

शेयर बाजार में तेजी, डॉलर इंडेथ्स में इजाफा

  1. इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मज़बूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.05 पर कारोबार कर रहा था.
  2. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.47 प्रतिशत बढ़कर 65.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
  3. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि लगातार विदेशी पूंजी निकासी और जोखिम-मुक्त भावना ने घरेलू मुद्रा में तेज़ वृद्धि को रोक दिया. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 1,583.37 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची.
  4. घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 67.62 अंक बढ़कर 81,274.79 पर पहुँच गया, जबकि निफ्टी 22.3 अंक बढ़कर 24,916.55 पर पहुंच गया.
  5. इस बीच, शुक्रवार को आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 26 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.334 अरब डॉलर घटकर 700.236 अरब डॉलर रह गया.पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में, यह भंडार 39.6 करोड़ डॉलर घटकर 702.57 अरब डॉलर रह गया था.

ट्रेड डील पर क्या बोले जयशंकर?

इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच किसी भी व्यापार समझौते में नई दिल्ली की “लक्ष्य रेखाओं” का सम्मान किया जाना चाहिए और एक समझौते पर पहुंचने के प्रयास जारी हैं. एक कार्यक्रम में संवाद सत्र में, जयशंकर ने स्वीकार किया कि भारत और अमेरिका के बीच कुछ “मुद्दे” हैं. जिनकी वजह से दोनों देशों के बीच ट्रेड डील में देरी हो रही है. हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि “कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिन पर आप बातचीत कर सकते हैं और कुछ ऐसी हैं जिन पर आप बातचीत नहीं कर सकते. विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष व्यापार वार्ता पर किसी “अंतिम निष्कर्ष” पर नहीं पहुंच पाए हैं और एक समझ जरूरी है क्योंकि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा बाज़ार है. लेकिन साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सीमाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *