VIDEO: बेबी जिराफ का शिकार करने पहुंचा शेरनियों का झुंड, फिर देखिए मां ने कैसे किया प्रोटेक्ट – Khabar Monkey

VIDEO: बेबी जिराफ का शिकार करने पहुंचा शेरनियों का झुंड, फिर देखिए मां ने कैसे किया प्रोटेक्ट

मां ने शेरनियों से बचाई बेबी जिराफ की जानImage Credit source: Instagram/wildfriends_africa

जंगल की दुनिया भी बड़ी अजीब है. यहां हर वक्त किसी न किसी जानवर पर मौत मंडराती नजर आती है. खासकर शाकाहारी जानवरों पर, क्योंकि शेर, बाघ और तेंदुए जैसे मांसाहार जानवर हमेशा अपने खाने की तलाश में घूमते रहते हैं और जानवरों का शिकार करते रहते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल का एक खतरनाक नजारा देखने को मिला. दरअसल, शेरनियों का एक झुंड बेबी जिराफ का शिकार करने के लिए आता है, लेकिन उसके बाद जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया.

मां जिराफ ने जिस बहादुरी से अपने बच्चे को शेरनियों के हमले से बचाया, उसने ये साबित कर दिया कि मां की ताकत और हिम्मत के आगे जंगल का बड़े से बड़ा शिकारी भी टिक नहीं सकता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल के एक खुले मैदान में बेबी जिराफ अपनी मां के साथ खड़ा है, तभी वहां कई सारी शेरनियां आ जाती हैं और बेबी जिराफ पर अटैक करने की कोशिश में लग जाती हैं. वहीं, बेबी जिराफ डर के मारे मां से चिपक जाता है, जबकि मां जिराफ शेरनियों को भगाने की कोशिश करती है. वो शेरनियों को अपने बच्चे के पास भी नहीं फटकने देती और शेरनियां भी डर से उसके एकदम पास नहीं जातीं, क्योंकि वह बिना डरे अपने लंबे-लंबे पैरों से शेरनियों पर जोरदार लातें बरसाती नजर आती है.

इसे ही कहते हैं मां की ममता

इस वाइल्डलाइफ वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर wildfriends_africa नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 42 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘मां किसी भी रूप में हो, अपने बच्चे को बचाने के लिए जान तक की बाजी लगा देती है’, तो दूसरे यूजर ने कहा, ‘ये वीडियो देखकर दिल को सुकून मिला. मां की ममता सबसे बड़ी ताकत है’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘जब शेर जिराफों का शिकार करते हैं, तो देखकर मेरी रूह कांप जाती है. ऐसे में मुझे उनसे नफरत हो जाती है’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *