
सोने के दाम
अमेरिकी शटडाउन की वजह से एक बार फिर से गोल्ड और सिल्वर को मूड में आने का मौका मिला और दोनों ही बाजार ओपन होने के कुछ ही मिनटों में नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. देश के वायदा बाजार में जहां सोने की कीमतों में 1,350 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में करीब 2,000 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. जानकारों की मानें तो अमेरिकी शटडाउन की वजह से निवेशकों में दहशत फैल गई है. जिसकी वजह से निवेश सेफ हैवन असेट्स की ओर जा रहे हैं.
विदेशी बाजारों में भी गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड लेवल आ गई हैं. न्यूयॉर्क के वायदा बाजार में सोने की कीमतें 3950 डॉलर प्रति ओंस को पार कर रही हैं. जिसके 4000 डॉलर के पार जाने की पूरी उम्मीद है. न्यूयॉर्क के वायदा बाजार में गोल्ड फ्यूचर की कीमतें बीते एक साल में 49 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी है. जबकि मौजूदा साल में दाम में करीब 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली से न्यूयॉर्क तक गोल्ड की कीमतों में किस तरह की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
रिकॉर्ड लेवल पर सोने की कीमतें
देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सोने की कीमत 1377 रुपए की तेजी के साथ 1,19,490 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमत 1,398 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 1,19,511 रुपए पर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. वैसे सोने के दाम 1,18,900 रुपए पर ओपन हुए थे. बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत 1,18,113 रुपए पर बंद हुई थी. अक्टूबर के महीने में सोने की कीमत में करीब दो फीसदी यानी 2,246 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है.
चांदी की रफ्तार में भी तेजी
भले ही दिल्ली की स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमतेंं 1.50 लाख रुपए के लेवल को पार कर गई हों, लेकिन वायदा बाजार में अभी भी चांदी को इस लेवल पर पहुंचने का इंतजार है. जो कि जल्द ही खत्म हो सकता है. सोमवार को चांदी की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर चांदी के दाम 1680 रुपए के साथ 1,47,424 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 1,956 रुपए की तेजी के साथ 1,47,700 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. अगर बात अक्टूबर की बात करें तो चांदी की कीमत में 3.90 फीसदी यानी 5,555 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है.
विदेशी बाजारों में भी बनाया रिकॉर्ड
विदेशी बाजारों में भी गोल्ड और सिल्वर ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार के गोल्ड फ्यूचर की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. आंकड़ों को देखें तो 1.25 फीसदी यानी 50 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 3,957.90 डॉलर पर कारोबार कर रहा है, जोकि एक नया रिकॉर्ड है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट की कीमतों में 44.41 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जिसकी वजह से सोने के दाम 3,930.95 डॉलर प्रजि ओंस पर हैं. मौजूदा साल में गोल्ड फ्यूचर की कीमतों में करीब 50 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है.
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सिल्वर फ्यूचर मौजूदा समय में 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 48.37 डॉलर प्रति ओंस पर है. जिसके जल्द ही 50 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंचने के आसार हैं. वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट की कीमतों में 1.20 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और कीमतें 48.5806 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई हैं.
दिल्ली में नया रिकॉर्ड बनाएगा सोना चांदी?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या देश की राजधानी दिल्ली में सोना और चांदी नया रिकॉर्ड बनाएगा या नहीं. ये सवाल इसलिए अहम है, क्योंकि न्यूयॉर्क के स्पॉट मार्केट में सोना और चांदी दोनों में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में सोना और चांदी की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. वैसे शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 500 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी और कीमतें 1,20,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई थी. चांदी के दाम भी 500 रुपए घटकर 1.50 लाख रुपए पर देखने को मिली थी. सोमवार को शाम तक दिल्ली में सोना और चांदी दोनों नए रिकॉर्ड लेवन पर पहुंच सकते हैं.