SSKTK Box Office: 44 करोड़ से पिछड़े वरुण-जान्हवी, ‘कांतारा’ ने लगाई ऐसी वाट, 4 दिन में नया खतरा UNLOCK!

SSKTK Box Office: 44 करोड़ से पिछड़े वरुण-जान्हवी, 'कांतारा' ने लगाई ऐसी वाट, 4 दिन में नया खतरा UNLOCK!

सनी संस्कारी की तुलसी कुमार ने चार दिनों में कितने कमाए?

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Collection: एक बड़ी फिल्म से भिड़ना वरुण धवन और जान्हवी कपूर को बहुत भारी पड़ रहा है. 2 अक्टूबर का दिन सिनेमाप्रेमियो को ट्रीट दे गया, क्योंकि दो फिल्मों का क्लैश हो रहा था. पर जितना ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ कमा रही है. उतना ही वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ पिछड़ती जा रही है. अब क्योंकि ऋषभ की नई कांतारा एक पैन इंडिया फिल्म है. तो उसका मुकाबला करना वैसे भी बेहद मुश्किल होने वाला है. पर हिंदी में भी कांतारा चैप्टर 1 की कमाई धर्मा वालों के लिए सिरदर्द बन गई है. जानिए फिल्म ने चार दिनों में कितने पैसे कमा लिए हैं?

दरअसल वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा फिल्म में रोहित और सान्या मल्होत्रा भी शामिल हैं. ज्यादातर लोगों को यह फिल्म पसंद भी आई है. लेकिन कांतारा चैप्टर 1 के साथ रिलीज करने से पहले स्पॉट पर नहीं आ पाएगी. इधर नॉर्थ इंडिया में भी लोगों के लिए पहली च्वाइस ऋषभ की फिल्म ही है. इसी चीज का नुकसान उन्हें हो रहा है.

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई?

वरुण धवन और जान्हवी कपूर से ज्यादा फिल्म में रोहित ने सबको इम्प्रेस किया है. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. जिसके चक्कर में लोग लगातार फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. उधर दूसरी ओर अब सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक, फिल्म ने संडे को 7.75 करोड़ की कमाई की है. 9.25 करोड़ के साथ ही फिल्म की ओपनिंग हुई थी. जहां दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 5.5 करोड़ था, तो तीसरे दिन 7.5 करोड़ छापे.

दरअसल टेंशन की बात वरुण की फिल्म के लिए यह रही कि जब कमाई बढ़नी चाहिए थी, तब ही कम हो गई. यानी संडे को ही कलेक्शन इस तरह गिरा है, तो मंडे को क्या हाल होगा. जितनी फिल्म इस वक्त कमाई कर रही है, वीक डेज में भी कमाई पर होल्ड बनाए रखना होगा. वरना बजट निकालना भी मुश्किल हो जाएगा. जो 80 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.

कांतारा से कितने करोड़ पीछे?

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने हिंदी में चौथे दिन 23.5 का कारोबार किया है. तीन दिन में ही कांतारा चैप्टर 1 हिंदी से 50 करोड़ कमा चुकी थी. पर चार दिन बाद 74 करोड़ छाप लिए हैं. जब सनी संस्कारी का कलेक्शन देखा गया, तो फिल्म टोटल अब भी 44 करोड़ पीछे चल रही है. जिससे ज्यादा फिल्म को बजट निकालने के लिए कमाने होंगे. देखना होगा कि पहले मंडे को कितना बिजनेस करती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *