
महिला ने की आत्महत्या
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक महिला ने लव अफेयर में मिले धोखे के बाद आत्महत्या कर ली. दरअसल, मृतका के एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे. उसने अपनी सहेली को प्रेमी से मिलवाया था. इसके बाद उन दोनों के बीच भी अफेयर शुरू हो गया. इस बीच महिला को सूचना मिली कि उसकी दोस्त और प्रेमी एक ओयो होटल में ठहरे हुए हैं. वह जब होटल पहुंची तो उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद उसने उसी होटल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
आत्महत्या का पूरा मामला बेंगलुरु के बसवेश्वर नगर के ओयो चैंपियन कम्फर्ट लॉज का है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी को अपनी ही दोस्त के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. कहासुनी के बाद महिला ने उसी होटल में एक कमरा बुक किया और फिर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका का पहचान यशोदा (38) के रूप में हुई है, जो कि पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं.
7 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
आपको बता दें कि यशोदा के दो बच्चे होने के बावजूद उसका विश्वनाथ नाम के एक ऑडिटर के साथ अवैध संबंध था. यशोदा और विश्वनाथ अगल-बगल रहते थे, इसलिए उनका रिश्ता पहली नजर में ही परवान चढ़ गया. सात सालों तक दोनों प्यार के नाम पर उड़ते रहे, लेकिन हाल ही में यशोदा ने अपनी एक सहेली को प्रेमी विश्वनाथ से मिलवाया. यशोदा के साथ सात सालों से रिश्ता रखने वाला यह शख्स हाल ही में यशोदा की सहेली से छुप-छुपकर मिलने लगा.
होटल में महिला ने किया सुसाइड
इस बीच धीरे-धीरे यशोदा को दोनों लोगों पर शक होने लगा. इस बीच एक दिन उसे पता चला कि विश्वनाथ और उसकी सहेली के बीच अफेयर चल रहा है और दोनों लोग पिछली रात बसवेश्वर नगर के केएचबी कॉलोनी स्थित ओयो चैंपियन कम्फर्ट लॉज में थे. लॉज पहुंचकर यशोदा ने दोनों लोगों को एक साथ पकड़ लिया. इसके बाद तीनों लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसके बाद यशोदा ने उसी होटल में प्रेमी के बगल वाले कमरे को बुक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.