
अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं.Image Credit source: X
बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता शाहरुख खान हैं और सबसे अमीर अभिनेत्री जूही चावला. दोनों की उम्र 60 वर्ष से कम है. वहीं, बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्ममेकर करण जौहर भी इसी एज कैटेगरी में आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर सितारों में सबसे अमीर कौन हैं? जिन महान कलाकर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं. आज उनकी उम्र 82 साल है. इस उम्र भी वे कई फिल्मी हस्तियों को टक्कर दे रहे हैं.
आज अमिताभ बच्चन अमीर बॉलीवुड कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं और अपनी उम्र के कलाकारों से आगे हैं. अमिताभ बच्चन के लिए एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने दिवालियापन, ₹90 करोड़ के कर्ज और 55 कानूनी मामलों का सामना किया था. आज फिर से वे सफलता की ऊंचाइयों पर हैं.
अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे अमीर और प्रभावशाली सीनियर एक्टर हैं. दशकों बाद भी उनका ब्रांड वैल्यू बेहद मजबूत है. फिल्मों, रियल एस्टेट और कई बड़े विज्ञापनों में निवेश के चलते उनकी कुल संपत्ति ₹1,630 करोड़ तक पहुंच गई है. शाहरुख खान और उनका परिवार ₹12,490 करोड़ की नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि जूही चावला और उनका परिवार ₹7,790 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे नंबर पर हैं ऋतिक रोशन (₹2,160 करोड़), चौथे पर करण जौहर (₹1,880 करोड़) और पांचवें पर अमिताभ बच्चन और उनका परिवार (₹1,630 करोड़) है.

अमिताभ बच्चन की ब्रांड वैल्यू बेहद मजबूत है. (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें- अंबानी-अडानी को तो सब जानते हैं, मिलिए देश की सबसे अमीर महिला से; ऐसे करती हैं कमाई
अमिताभ बच्चन की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के लिए प्रति एपिसोड करीब ₹5 करोड़ फीस लेते हैं. फिल्मों के लिए उनकी फीस ₹6 से ₹10 करोड़ के बीच होती है, जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट से वह ₹58 करोड़ तक कमाते हैं. मुंबई के जुहू में उनका आइकॉनिक बंगला प्रतीक्षा करीब ₹50 करोड़ का है. इसके अलावा वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ जुहू की कपोल हाउसिंग सोसाइटी में ₹45 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. उनके पास गोरेगांव के ओबेरॉय सेवन, पुणे के पावना में जमीन और फ्रांस में भी प्रॉपर्टी है.