
कांतारा चैप्टर 1 का चौथे दिन का कलेक्शन
Kantara Chapter 1 Box Office: जितना वक्त कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में जमने के लिए ले रही हैं, उतने में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बजट ही निकाल लिया. ऋषभ शेट्टी की फिल्म एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी पिक्चर बेशक नहीं है, पर जितना काम हुआ है उसनें गलतियां निकालना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऋषभ शेट्टी खुद ही राइटर भी हैं. साथ ही डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे. बाकी रही एक्टिंग की बात, तो वहां उनका हाथ पकड़ना भी मुश्किल है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन कंप्लीट हो गए हैं. यूं तो असली परीक्षा पहले सोमवार से शुरू होगी, क्योंकि वीकेंड खत्म होने के बाद फिल्म की कमाई को होल्ड रखना होगा. पर चार दिनों में कितने पैसे कमा लिए हैं. जानिए
ऋषभ शेट्टी ने बेशक पहली वाली कांतारा को महज कन्नड़ सिनेमा के लिए बनाया था, पर रिलीज के बाद पूरे भारत में ही कमाई हुई. इस बार टारगेट ऑडियंस ज्यादा थी, जिनकी उम्मीद बनाए रखने का प्रेशर भी था. कई लोगों का कहना है कि अब अगले पार्ट की जरूरत नहीं है. पर हिंट मिल गया है कि एक और पार्ट लाया जाएगा, जिससे पहले सिर्फ भारत से ही 250 करोड़ के करीब पहुंच गई है.
चार दिनों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने चार दिनों में काफी इम्प्रेस किया है. खासकर नॉर्थ इंडिया में फिल्म को जितना प्यार मिल रहा है. उसने वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का पूरा खेल बिगाड़ दिया है. अब सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक, फिल्म ने संडे को 61.5 करोड़ की कमाई की है. जो कि ओपनिंग डे से कुछ ही लाख कम है. दरअसल पहले दिन भी फिल्म ने 61.85 करोड़ का कारोबार किया था.
फिल्म की सबसे कम कमाई दूसरे दिन रही, जब ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बस 45.4 करोड़ छापे. हालांकि, तीसरे दिन 55 करोड़ और अब चौथे दिन भी बिजनेस में बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ ही भारत से टोटल 223.82 करोड़ का कारोबार कर लिया है. जल्द ही फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
चार दिन में 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले ही दिन 50 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी. जैसे ही दूसरे दिन पर मामला पहुंचा, तो 100 करोड़ कारोबार हो गया. खास बात यह है कि तीसरे दिन 150 करोड़ और अब चौथे दिन 200 करोड़ कमाई हो गई है. 4 दिन में हर दिन नए क्लब में एंट्री ली, साथ ही तीसरे दिन बजट भी निकाल लिया. जो 125 करोड़ बताया गया है. उससे भी खास बात है कि फिल्म ने चौथे दिन हिंदी में अबतक के सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं. जो है- 23.5 करोड़ रुपये. पिछले तीन दिनों में कारोबार कम था.