
परमजीत कौर कौन हैं
सोशल मीडिया किसी को अर्श से फर्श पर ला सकता है, तो वहीं कई लोगों को पॉपुलैरिटी की ऊचाइयों पर भी पहुंचा सकता है. ठीक ऐसा ही हुआ पंजाब की 19 साल की परमजीत कौर के साथ, जो लोगों के बीच काफी नाम कमा चुकी हैं. अपने गानों से उन्होंने लोगों के बीच खुद की कमाल की पहचान बनाई है. यहां तक की लोग उन्हें लेडी मूसेवाला तक बुलाने लगे हैं. हाल ही में परमजीत का गाना ‘दैट गर्ल’ रिलीज हुआ, जिसे लोग काफी प्यार दे रहे हैं.
परमजीत कौर पंजाब के मोगा गांव के दुनेके के बेहद ही साधारण से परिवार से आती हैं, उनकी मैं दूसरों के घरों में काम करती हैं, तो वहीं उनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. परमजीत की जिंदगी मुश्किलों भरी रही है, लेकिन फेसबुक पर उनकी वीडियो ने आज उन्हें खास पहचान दी है. सिंगर रैपर परमजीत को स्कूल से ही रैपिंग और सिंगिंग में दिलचस्पी आई, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज में म्यूजिक को अपने सब्जेक्ट के तौर पर चुना.
एयर बीएनबी में हुआ रिकॉर्ड
इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ कई सारे गाने की वीडियो फेसबुक पर अपलोड की. परमजीत की वीडियो पर ब्रिटिश म्यूजिक प्रोड्यूसर डायरेक्टर मन्नी संधू की नजर पड़ी और उन्होंने इस गाने को मोहाली में शूट करने का फैसला किया.
कमाल की बात ये है कि इस गाने को पंजाब के एक एयर बीएनबी में रिकॉर्ड किया गया है. यूट्यूब पर अभी तक ‘दैट गर्ल’ को 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और उस पर कमेंट भी किया है.
2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
परमजीत का गाना ‘दैट गर्ल’ 23 सितंबर को रिलीज हुआ है. गाने के बारे में बात करते हुए मन्नी संधू ने बताया कि ये गाना किसी भी महंगे स्टूडियो में शूट नहीं किया गया है और न ही इसमें साउंड ट्रीटमेंट है. उन्होंने बताया कि रिकॉर्डिंग के वक्त सड़क पर जाने वाली गाड़ियों की आवाज आ रही थी, लेकिन वोकल्स काफी साफ थे. गाने की वीडियो को भी काफी सिंपल रखा गया है, जो इसमें चार चांद लगाती है. परम के सोशल मीडिया पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.