
पाकिस्तानी बंदे का जुगाड़ Image Credit source: Social Media
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अजीबो-गरीब वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ वीडियो लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर लोग अपनी और दूसरों की जान को खतरे में क्यों डाल देते हैं. हाल ही में पाकिस्तान से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने हर किसी को चौंका दिया.
वीडियो में एक शख्स को सड़क पर बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है. आमतौर पर हम बाइक पर दो या तीन लोगों को सवार देखते हैं, लेकिन इस वीडियो में मामला बिल्कुल अलग है. बाइक पर आगे ड्राइवर बैठा है और उसके पीछे की सीट पर दो महिलाएं किसी तरह तंग जगह में एडजस्ट करके बैठी हुई हैं. यह नजारा ही काफी अजीब लगता है, लेकिन असली हैरानी तो तब होती है जब कैमरा बाइक के पीछे लगी ट्रॉली पर जाता है.
कैसे किया ये जुगाड़
दरअसल, इस आदमी ने बाइक से एक लोहे की ट्रॉली जोड़ रखी है. उस छोटी-सी ट्रॉली में छह बच्चे किसी तरह ठुंसे हुए बैठे नजर आते हैं. बच्चों की हालत देखकर साफ झलकता है कि वे बिल्कुल भी आराम से नहीं बैठे हैं. ट्रॉली में ना तो कुशन है, ना सीट बेल्ट, ना कोई सुरक्षा का इंतजाम. बच्चे बस ट्रॉली की लोहे की छड़ों को कसकर पकड़े हुए हैं और एक-दूसरे से चिपके बैठे हैं, मानो डर हो कि कहीं गिर न जाएं.
इस नजारे को देखकर सहज ही दिमाग में सवाल उठता है कि आखिर कोई व्यक्ति अपने पूरे परिवार को इस तरह बाइक और ट्रॉली में बैठाकर कैसे सड़क पर ले जा सकता है. न तो यह सुरक्षित है, न ही यातायात नियम इसकी इजाजत देते हैं. ऐसे में यह वीडियो जितना मजेदार लगता है, उतना ही खतरनाक भी दिखाई देता है.
लोगों का रिएक्शन
वीडियो देखने वाले भी इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि यह तो मिनी बस बन गई, जबकि कई लोगों ने इसे लापरवाही की हद बताया है. कई यूजर्स ने चिंता जताई कि बच्चों की जान खतरे में डालकर आखिर कोई पिता कैसे इस तरह का कदम उठा सकता है. वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो को गरीबी और मजबूरी से भी जोड़कर देखा. उनका कहना है कि हो सकता है परिवार के पास कोई और साधन न हो और मजबूरी में उन्होंने ऐसा कदम उठाया हो.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @infobazzarnet पर शेयर किया गया. शेयर होते ही यह तेजी से वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज जुटा लिए. अब तक इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों कमेंट आ चुके हैं. वायरल होते ही यह चर्चा का विषय बन गया है, खासकर इसलिए क्योंकि इसमें बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठते हैं.