गायक जुबीन गर्ग की मौत पर फूटा पार्थ का गुस्सा, मैनेजर और बैंड मेंबर पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मरते दम तक नहीं करूंगा माफ

गायक जुबीन गर्ग की मौत पर फूटा पार्थ का गुस्सा, मैनेजर और बैंड मेंबर पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मरते दम तक नहीं करूंगा माफ

दिवंगत जुबीन गर्ग के बैंडमेट पार्थ प्रतिम गोस्वामी

प्रसिद्ध गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग की हालिया समुद्र तट दुर्घटना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. उनके करीबी सहयोगी और बैंडमेट पार्थ प्रतिम गोस्वामी ने जुबीन के दो सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और बैंड के अन्य सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी ने इस मामले में लापरवाही बरती है. पार्थ ने इन दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बैंडमेट पार्थ प्रतिम गोस्वामी का कहना है कि इस पूरे मामले में सबसे बड़ी लापरवाही सिद्धार्थ और शेखर ने बरती है. दरअसल दोनों हर समय जुबीन के साथ साये की तरह रहते थे. उनका आरोप है कि इन दोनों को पता था कि जो व्यक्ति सोया नहीं था. रात भर पी है और पार्टी करता रहा है. सबकुछ पता होने के बाद भी उसे तैरने के लिए समुद्र में ले गए. जबकि दोनों को पता था कि जुबीन दौरे का मरीज है. आखिर दोनों ये कैसे कर सकते हैं.

सिद्धार्थ और शेखर को नहीं करूंगा माफ

पार्थ प्रतिम गोस्वामी ने कहा कि दोनों अपनी मस्ती के लिए जुबीन को सोने नहीं दिया. रात भर पार्टी की. अपनी मस्ती को पूरा करने के लिए दोनों जुबीन समुद्र में ले गए. सिद्धार्थ और शेखर ने ये अच्छा नहीं किया है. एक ऐसे शख्स को दोनों ने लोगों से दूर कर दिया जो सबको बहुत प्यारा था. उसका परिवार बिखर गया है. पार्थ ने कहा कि मैं मरते दम तक सिद्धार्थ और शेखर इस बेवकूफाना गलती के लिए माफ नहीं करूंगा.

मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक दिवंगत गायक के बैंडमेट ने आरोप लगाया है कि गायक ज़ुबीन गर्ग को सिंगापुर में कथित तौर पर जहर दिया गया था और उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और उत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत ने अपनी साजिश छिपाने के लिए जानबूझकर एक विदेशी जगह चुनी थी. शर्मा और श्यामकानु महंत दोनों को पुलिस ने मशहूर गायक की मौत की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

सिंगापुर में हुई थी जुबीन की मौत

जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया। सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में हुई. वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी द्वारा आयोजित चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में भाग लेने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देश गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *