LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO: दक्षिण कोरियाई कंपनी LG की भारतीय यूनिट 7 से 9 अक्टूबर के बीच ₹11,607 करोड़ का IPO ला रही है. शेयर की कीमत ₹1,080–₹1,140 प्रति शेयर तय की गई है. मजबूत ब्रांड इमेज, बेहतर फाइनेंशियल्स और ऊंचे ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के चलते यह 2025 का सबसे चर्चित IPO माना जा रहा है.
इस हफ्ते आने वाले हैं ये 5 IPO, पहले ही दिन कर सकते हैं मालमाल
