VIDEO: पक्षियों के सामने लड़की ने किया बेहोश होने का नाटक, फिर जो हुआ…देख खुश हो जाएगा दिल – Khabar Monkey

VIDEO: पक्षियों के सामने लड़की ने किया बेहोश होने का नाटक, फिर जो हुआ...देख खुश हो जाएगा दिल

पक्षियों ने जीत लिया दिलImage Credit source: X/@AMAZlNGNATURE

किसी भी चिड़ियाघर या बर्ड सैंक्चुरी में जानवरों या पक्षियों की देखभाल के लिए केयरटेकर जरूर रखे जाते हैं. जिस तरह केयरटेकर पशु-पक्षियों की केयर करते हैं, ठीक उसी तरह पशु-पक्षी भी अपने केयरटेकर की केयर करते हैं. इसी से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की पक्षियों के सामने बेहोश होने का नाटक करती नजर आती है और उसके बाद जो नजारा देखने को मिलता है, उसने हर किसी का दिल जीत लिया. ये वीडियो साबित करता है कि इंसानों और तरह-तरह की जीव-जंतुओं का रिश्ता भावनाओं पर ही टिका रहता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की एमू के बाड़े में खड़ी है, जिसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पक्षी माना जाता है, लेकिन वो उड़ नहीं सकता. ये ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. दरअसल, लड़की ने जानबूझकर बाड़े के अंदर बेहोश होने का नाटक किया, ये देखने के लिए कि एमू उसकी केयर करते हैं या नहीं. लड़की जैसे ही एक पक्षी के पीछे जाकर बेहोश होकर गिरी, पक्षी डर गया और वहां से भाग गया, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वहां दूसरे एमू आ गए और लड़की को उठाने की कोशिश करने लगे. एक ने तो लड़की के हाथ को भी अपनी चोंच से उठाकर देखा कि वो उठ रही है या नहीं. ये नजारा ऐसा है, जिसने लोगों का दिल खुश कर दिया.

वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल

दिल छू लेने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘एमु के बाड़े में बेहोश होने का नाटक करके देखा कि उन्हें इसकी परवाह है या नहीं’. महज 54 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 63 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा कि ‘ये देखकर यकीन हो गया कि जानवर इंसानों से कहीं ज्यादा वफादार और प्यारे होते हैं’, तो एक अन्य यूजर ने कहा कि ‘पक्षियों का ये व्यवहार एक परिवार जैसा लग रहा है, जैसे वो घर के किसी सदस्य या दोस्त की चिंता कर रहे हों’. वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘ये पक्षी अगर इंसान होते तो 108 एंबुलेंस तक बुला लेते’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *